Kanpur में वकीलों का प्रदर्शन, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की, कहा- 'वोटरों को टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं'
UP News: कानपुर में अधिवक्ताओं का एक समूह कचहरी परिसर में इकट्ठा हुआ. अधिवक्ताओं ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. साथ ही ईवीएम के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और पुतला फूंका.
Kanpur News: लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दल सत्ता में काबिज होने के लिए अलग अलग दांव पेंच लगाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं यूपी के कानपुर में अधिवक्ताओं का विरोध देखने मिला है. कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का गुट इकट्ठा हुआ है. इस दौरान अधिवक्ताओं ने ईवीएम (EVM)के बहिष्कार को लेकर नाराजगी जताई. अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर थाम रखा था. अधिवक्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से ईवीएम हटाओ, बैलेट पेपर लाओ की मांग कर रहे थे. नाराज अधिवक्ताओं ने ईवीएम का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
एक तरफ विपक्ष जहां लंबे समय से ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर विरोध करता आ रहा है तो वहीं कानपुर में अधिवक्ताओं ने ईवीएम को लेकर मोर्चा खोल दिया. अब लोकसभा चुनाव से पहले ही कानपुर के वकीलों ने ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं वो वकील जो दलित ,अल्पसंखयक और ओबीसी वर्ग से हैं उन्होंने एक मत होकर कचहरी परिसर में ही सरकार विरोधी नारों के साथ ईवीएम से वोट न करने की बात कही और नाराजगी के चलते ईवीएम का पुतला बनाकर उसे फूंक दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें.
वकीलों ने बैलेट से चुनाव कराने की मांग की
वहीं इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना आज की ईवीएम के चुनाव लोकतंत्र की हत्या है और जनता के अधिकारों पर सरकार पारदर्शिता का खत्म कर रही है ईवीएम पूरी दुनिया में कई देशों में बैन है बावजूद सरकार ईवीएम से चुनाव करा रही है. सत्यप्रकाश एडवोकेट ने इस प्रदर्शन की अगुआई की और तमाम अधिवक्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की.
अपील की है और कहा है की वोटरों को इस मशीन के टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है इसी कारण उनका विश्वास का हनन हो रहा है. अधिवक्ताओं ने मांग ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फोटो शेयर कर बताया क्या हुई बात?