Kanpur News: कानपुर में मुस्लिम संगठन की पहल, सड़क पर नमाज बंद करने के लिए करा रही है ये बड़ा काम
Kanpur News: कानपुर में सामाजिक संगठन आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के कौमी जनरल सेक्रेटरी ने एलान किया है कि शहर में सड़क पर नमाज न हो और लोगों को कोई परेशानी न हो, इस पर काम किया जा रहा है.
![Kanpur News: कानपुर में मुस्लिम संगठन की पहल, सड़क पर नमाज बंद करने के लिए करा रही है ये बड़ा काम Kanpur News: All India Sunni Ulema Council doing survey of 300 mosque for namaz in kanpur in up ann Kanpur News: कानपुर में मुस्लिम संगठन की पहल, सड़क पर नमाज बंद करने के लिए करा रही है ये बड़ा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/bd0a98c305ab87c846ab5c4cc31cb515_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़कों पर धार्मिक आयोजनों को करने की छूट नहीं दी जाएगी. इसका असर पिछले दिनों देखने को भी मिला, जब पूरे प्रदेश में ईद (Eid) की नमाज मस्जिदों के भीतर ही पढ़ी गई, हालांकि कानपुर (Kanpur) की बड़ी ईदगाह में नमाजी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, जिसके बाद मजबूरन सभी को सड़क पर नमाज अदा करनी पड़ी.
इसी को देखते हुए ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल (All India Sunni Ulema Council) ने एक पहल की है. काउंसिल ने कुछ टीमें बनाई हैं जो शहर भर की करीब 300 मस्जिदों में इस बात का सर्वे करेगी कि नमाजियों के लिए कहां पर्याप्त जगह है और कहां नहीं है. इसी के मद्देनजर कानपुर में सामाजिक संगठन आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के कौमी जनरल सेक्रेटरी ने एलान किया है कि शहर में सड़क पर नमाज न हो और लोगों को कोई परेशानी न हो, इस पर काम किया जा रहा है.
इमामों से भी की गई है बात
उन्होंने कहा कि रास्ते बंद न हो इसके लिए संगठन मुहिम चलाएगी, जिनमें टीम बनाकर शहर की 300 से अधिक मस्जिदों में सर्वे कराया जा रहा है. जरीब चौकी, भन्न नाना पुरवा समेत 11 मस्जिदों और उनके इमामों से बात की जा चुकी है. इसमें यह देखा जा रहा है कि जुमे के दिन मस्जिदों में कहां जगह खाली रहती है, जिसके वहां सड़क के नमाजियों को उन मस्जिदों में जाने की अपील की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)