Kanpur News: काशी जैसा होगा आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर, सांसद और मेयर की मौजूदगी में हुआ शिलान्यास
UP News: स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नमामि गंगे परियोजना के तहत करोड़ों का खर्च करके आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर ठीक उसी तरह विकसित किया जाएगा जैसे बनारस में काशी कॉरिडोर बनाया गया है.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में छोटा काशी की मान्यता प्राप्त आनंदेश्वर मंदिर को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नमामि गंगे परियोजना के तहत करोड़ों का खर्च करके आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर ठीक उसी तरह विकसित किया जाएगा जैसे बनारस में काशी कॉरिडोर. कानपुर के सांसद और मेयर समेत तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में आनंदेश्वर मंदिर में होने वाले सुंदरीकरण के कार्यों के लिए शिलान्यास किया गया है.
आनंदेश्वर मंदिर का होगा सुंदरीकरण
कानपुर महानगर में सबसे प्रमुख शिवालय आनंदेश्वर मंदिर का उच्चकरण और सुंदरीकरण होने जा रहा है. जिसके चलते आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया गया. सांसद सत्यदेव पचौरी और मेयर प्रमिला पांडेय की मौजूदगी में आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर का भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं के साथ नगर आयुक्त और नगर निगम की पूरी टीम भी मौजूद रहे. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि छोटा हाथी की मान्यता प्राप्त परमट बाबा मंदिर में अब श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे.
3 चरणों में किया जाएगा सुंदरीकरण
3 चरणों में होने वाले इन विकास कार्यों में घाटों का सुंदरीकरण और मंदिर की सुविधाओं को बढ़ाते हुए बिल्कुल काशी की तर्ज पर आनंदेश्वर कॉरिडोर को बनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि आनंदेश्वर कॉरिडोर बन जाने के बाद यहां की तस्वीर बदल जाएगी. काशी की तर्ज पर विकसित करते हुए यहां सबसे पहले आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जाएगा. वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी.गंगा की तरफ नया रास्ता और घाट बनाया जायगा. कुल मिलाकर तीन चरणों में निर्माण करते हुए इसका सुंदरीकरण होगा. स्मार्ट सिटी और नमामि गंगे परियोजना के तहत यह सभी विकास काम कराया जाएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत छह करोड़ का काम कराया जाएगा. छोटा काशी की मान्यता वाले आनंदेश्वर मंदिर में रोजाना हज़ारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और ये तय है कि आने वाले दिनों में इसकी तस्वीर बदलने जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Hardoi News: हरदोई में बच्चा चोर समझ बुजुर्ग महिला की कर दी पिटाई, पुलिस ने आकर छुड़ाया