Kanpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगी सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम में की शिरकत
Azadi Ka Amrit Mahotsav: कानपुर की सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और सामाजिक कल्याण के कार्यों की जमकर प्रशंसा की.
![Kanpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगी सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम में की शिरकत Kanpur News Azadi ka Amrit Mahotsav Programme Governor Anandiben Patel attended the program ANN Kanpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगी सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम में की शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/1c5ab8173c881c2998a1b8b1b31841371660134396924448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकारें राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने के लिए तत्पर है. ऐसे में शिक्षण संस्थान भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिख रहे हैं. बुधवार को कानपुर की सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कल्याण के कार्यों की जमकर प्रशंसा की.
भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय इस बार आजादी का अमृत महोत्सव अपने ही तरीके से मना रहा है. इस बार शिक्षण संस्थान सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम के लिए पूरी एक रूपरेखा खींच चुका है. डॉक्टरों बैंकों और समाजसेवी संस्थानों के समन्वय के साथ ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है और मलिन बस्तियों और 75 गांव में घर घर जाकर ना सिर्फ तिरंगे के अभिमान के बारे में लोगों को बताया जाएगा. बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.
आज इसी बाबत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान स्कूली छात्र विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और राज्यपाल के संबोधन को सुना. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की मानें तो इस बार विश्वविद्यालय ने उन गुमनाम क्रांति वीरों को चुना है, जो कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर बैठे. यही नहीं इन सेनानियों की वीर गाथा को संकलित करते हुए यूनिवर्सिटी गांव गांव जाकर इनके शौर्य और पराक्रम की गाथाएं लोगों को बताएगा.
'हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए'
इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सबके सहयोग और विचार एक होने से कठिन काम आसान हो जाते हैं. जब बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हो तभी उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया जाना चाहिए. साथ ही बच्चों में जन्म के समय से ही तमाम बीमारियों के बारे में पता करते हुए उन्हें वक्त पर इलाज दिया जाना चाहिए जिससे बच्चे ताउम्र स्वस्थ बने रहे. आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में राज्यपाल ने कहा कि हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए और आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए हर घर तिरंगा जरूर लगाना चाहिए.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय 7 जनपदों के 75 गांव में इस बार एनीमिया कैंसर नेत्र रोग से संबंधित विकारों को दूर करने के लिए समाज कल्याण के काम आजादी के अमृत महोत्सव में करने जा रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं 75 गांव में जाकर आजादी के मतवालों के किस्से ग्रामीणों को बता कर उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार भी कराएंगे.
ये भी पढ़ें:-
Bihar Politics: JDU-RJD गठबंधन होने पर फिर बोले आजम खान के बेटे, कहा- आज बिहार में...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)