Kanpur News: 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी, कानपुर कमिश्नर मुर्दाबाद' ये नारे विपक्ष नेताओं के नहीं बल्कि भाजपा विधायक के समर्थक लगा रहे हैं. कानपुर पुलिस और बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा अपने समर्थकों सहित आमने-सामने आ गए. विधायक ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को पलीता लगाने का काम कर रही है. पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है.


ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में छह महीने पहले एक शख्स की हत्या हो गई थी. जिसकी जांच ग्वालटोली पुलिस कर रही थी. पुलिस ने मृतक के सगे भाई शिवा निषाद को हत्यारोपी मानकर कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोपी को छुड़ाने के लिए बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मोर्चा खोल दिया. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया की पुलिस शिव को जबरन फसा रही है. आरोप लगाया की इसी थाने के दरोगा ने मृतक के भाई शिवा निषाद 50 हजार रुपये छोड़ने के एवज में मांग रहा है. पुलिस शिवा को पकड़ कर जेल भेजना चाह रही है. पुलिस ने विधायक से दो टूक शब्दों में कहा कि कार्रवाई तो होकर रहेगी. जिसके विधायक अभिजीत सिंह सांगा बिफर गए और थाने में धरने पर बैठ गए. विधायक के समर्थनों ने थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करनी शुरू कर दी. कहा कि कानपुर पुलिस योगी सरकार की छवि खराब कर रही है पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ रही बल्कि निर्दोष को फसाने का काम कर रही है.


विधायक के प्रदर्शन पर डीसीपी ने क्या कहा?
पूरे मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि पकड़ा गया शख्स वांक्षित है और इनामिया है. विधायक अभिजीत सिंह सांगा इस शख्स के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत न होने का हवाला दे रहे थे, उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है. इस मामले में आगे जो भी प्रक्रिया होगी उसे अमल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई अपनी बात का प्रार्थना पत्र देता है तो उसे राजपत्रित अधिकारी से जांच करने का आश्वासन देते हैं.


ये भी पढ़ें: Lucknow Aci Attack Case: छात्रा पर एसिड अटैक करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी लखनऊ पुलिस की गोली