Kanpur News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में अकबरपुर तहसील के अंतर्गत बनाए जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं देवेंद्र सिंह भोले ने यह भी बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से आसपास के कई जिले के बच्चों के सपने पूरे हो सकेंगे. वहीं पिछली लहर की अपेक्षा इस बार कोरोना वायरस के केस सामने आने से पहले ही सरकार अपनी कमर कस चुकी है.


बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि पिछली बार भी सरकार ने बेहतर परिणाम दिए थे जिससे कई लोगों की जानें भी बचाई गई थी और इस बार भी सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ इस संक्रमण से लड़ने को तैयार है.


राजनीतिक चर्चा के बीच निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट ने सरकार के पाले में गेंद फेंक दी है, जिसके बाद सरकार पर ही इस बात की जिम्मेदारी भी है कि वह आरक्षण के बिना ही चुनाव कराती है या आरक्षण की प्रक्रिया को पुनः विधिवत तरीके से कराया जाएगा. इस पर बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि आरक्षण के चलते जहां सरकार सबसे पहले ओबीसी, दलित आरक्षण जातियों के विषय में सोच रही है. वहीं समाजवादी पार्टी इस सोच से बीजेपी से पीछे रह गई है.


'भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी के लिए कोई चैलेंज नहीं'
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी के लोग आरक्षण के मुद्दे पर आज सोच रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने पहले ही इन सभी लोगों के बारे में सोच रखा था और मुख्यमंत्री का कहना है कि वह हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे, लेकिन जो लोग आरक्षण के हकदार हैं उनके हक को नहीं मारा जाएगा. 


सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने यह भी कहा कि बीजेपी के साथ देश की 78% जनता साथ में है और भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव के निमंत्रण पर कहा कि जनता बीजेपी और एनडीए के साथ है और यह भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी के लिए कोई चैलेंज नहीं है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कामों से खुश है.


यहां भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर सियासत के बीच भूपेंद्र चौधरी ने बताया आगे क्या होगी सरकार की रणनीति, जानें- क्या कहा?