Kanpur News: कारपेंटर ने लकड़ी के अक्षरों से रची हनुमान चालीसा, CM योगी आदित्यनाथ को देने की जताई ख्वाहिश
UP news: कारपेंटर संदीप सोनी ने हनुमान चालीसा को पिछले 8 महीनों में तैयार किया है. संदीप की हसरत है कि वो इसे अपने हाथों से सीएम योगी आदित्यनाथ को देना चाहते हैं
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) के कारपेंटर संदीप सोनी एक बार फिर से चर्चा में है. संदीप ने इस बार लकड़ी के स्क्रैप से एक कार्डबोर्ड में हनुमान चालीसा लिख डाली है. इससे पहले संदीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 42 किलो वजनी स्क्रैप के सहारे तैयार की गई भगवद गीता भेंट कर चुके हैं. संदीप ने साढ़े तीन साल की कड़ी मेहनत से 32 कार्ड बोर्ड में 18 अध्याय और 706 श्लोक स्क्रैप से लिखकर गई श्रीमद्भगवद्गीता लिखी थी. जिसे पीएम मोदी के बुलावे पर PMO में वो भेंट करने पहुंचे थे. यही नहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संदीप राम रक्षा स्त्रोत लकड़ी में लिख कर भेंट कर चुके हैं.
सीएम और पीएम को भगवत गीता कर चुके हैं भेंट
संदीप सोनी राष्ट्रपति को राम रक्षा स्त्रोत और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भगवत गीता भेंट कर चुके हैं. कारपेंटर संदीप सोनी की माने तो उनके द्वारा लिखी गई हनुमान चालीसा को पिछले 8 महीनों में तैयार किया गया है. संदीप ने हनुमान चालीसा में 3 दोहे और 40 श्लोक लिखे हैं. संदीप की हसरत है कि वो इसे अपने हाथों से सीएम योगी आदित्यनाथ को देना चाहते हैं. संदीप उस वक़्त चर्चा में आए जब उन्होंने सीधे पीएम को भगवद गीता भेंट करने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए पीएम मोदी ने संदीप को मिलने बुला लिया था और फिर संदीप ने उन्हें अपने हाथों से स्क्रैप से बनाई गई गीता भेंट की गई.
साढ़े तीन साल की कड़ी मेहनत से लिखी गीता
अब यही इच्छा संदीप की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान चालीसा देने की है.संदीप ने साढ़े तीन साल की कड़ी मेहनत से 32 कार्ड बोर्ड में 18 अध्याय और 706 श्लोक स्क्रैप से लिखकर गई श्रीमद्भगवद्गीता लिखी थी. जिसे पीएम मोदी के बुलावे पर PMO में वो भेंट करने पहुंचे थे. इतना ही नहीं संदीप पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राम रक्षा स्त्रोत लकड़ी में लिख कर भेंट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-