Kanpur News: लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का 22 जनवरी को संपन्न हो गया. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों तरफ खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ. हर कोई प्रभु श्रीराम के आने की खुशी अपने-अपने तरीके से मना रहा है. कानपुर में भी रामोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यहां एक चाट विक्रेता ने चाट का भोग लगाकर लोगों में वितरित किया. इस दौरान बड़ी तादाद में राम भक्त चाट के प्रसाद स्वाद लेने के लिए पहुंचे. 


बर्रा निवासी प्रसिद्ध चाट विक्रेता ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने अपनी दुकान मयूरी चाट पर इस विशेष दिन भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने के लिए 125 किलो की आलू की टिक्की का बनाने का फैसला लिया था. भगवान रामलला के प्रसाद के लिए पूरे परिवार ने मिलकर सोमवार को इसे तैयार किया और भोग लगाने के बाद लोगो को प्रसाद वितरण किया .


बाबरी विध्वंस के दौरान गए थे अयोध्या 
बुजुर्ग हो चुके ठाकुर प्रसाद बताते है कि हम लोग बाबरी विध्वंस के दौरान अयोध्या गए थे समय बीतता गया धीरे धीरे अपने काम और परिवार को जिम्मेदारियों में भले सब भूल गया लेकिन जब इस के लिए सुना तो पहले से ही अपनी जिम्मेदारियों में रहते ये तय किया कि इस खास दिन भगवान के लिए कुछ अलग करना है जिसके लिए परिवार में चर्चा भी की और तय हुआ की हम लोग जो काम करते हैं उसी में भगवान श्री राम के लिए कुछ करना है तो यह तय हुआ कि प्रसाद के रूप में लोगों को आलू की टिक्की चाट का ही वितरण किया जाए  तो 125 किलोग्राम की चाट बनाकर भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित की है. 


स्थानीय लोगों ने की जमकर सराहना 
ऐसा तय करने के बाद सोमवार सुबह से ही गुप्ता परिवार ने बर्रा 2 स्थित अपनी चाट की दुकान के बाहर टेंट लगवा कर तैयारी पूरी की और अपनी दुकान पर 125 किलो की आलू की टिक्की की चाट तैयार की. चाट तैयार होने के बाद उसे भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित कर उसका भोग लगाया और रहागीरों को प्रसाद के रूप में बांटा. लोगों ने इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद गुप्ता परिवार की बहुत प्रशंसा की और कहां की इस परिवार ने अनोखे ढंग से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के इस खास दिन को अनोखे अंदाज में मनाया.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: प्रयागराज में दिखा रामोत्सव का अनोखा नजारा, मुस्लिम समाज के लोगों ने जलाए दीप