(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur University: भाषा से संवरेगा भविष्य? कानपुर यूनिवर्सिटी में सीखने को मिलेगी विदेशी लैंग्वेज
UP News: कानपुर यूनिवर्सिटी में विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हो रहे हैं. इन कोर्स की अवधि 6 माह से 1 साल तक की होगी. इन कोर्स मे दाखिले के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गए है.
Kanpur News: भाषा से भविष्य संवारने के नए नए अवसर सामने आ रहे हैं. जिसके लेकर अब युवा रोजगार की तलाश में हैं और उनकी इस तलाश में कानपुर यूनिवर्सिटी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. अब विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए नए कोर्सेज शुरू होने वाले हैं जिसमे रशियन, फ्रेंच और जर्मन भाषा शामिल है. इसके साथ ही इंग्लिश ,संस्कृत में डिग्री कोर्स शामिल हैं.
विदेशों में नौकरी कर ढेर सारा पैसा कमाने की चाह रखने वाले युवाओं की राह अब असान होने वाली है. युवाओं की सफलता में उनकी भाषा बाधा नहीं बन सकती है. अब कानपुर यूनिवर्सिटी इस क्षेत्र में संभावनों को देखते हुए तीन विदेशी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स लेकर आ रही है. इसके साथ ही हिंदी ,संस्कृत और अंग्रेजी में भी डिग्री कोर्स कराएगी, ट्रांसलेटर, कोलसेंटर, मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब, इंटरनेशनल रील शान सेल एम भी भाषाओं के जानकारों को वरीयता दी जाती है. इन कोर्स को करने के बाद विदेश में जॉब का सपना देखने वाले युवाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
विद्यार्थियों के लिए ये होंगी जरूरी योग्यता
अभी तक युवाओं को विदेशी भाषा सीखने के लिए अन्य राज्यों में जाकर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब उन्हें विदेशी भाषा सीखने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कानपुर यूनिवर्सिटी में इंग्लिश, हिंदी और संस्कृत में यूजी, पीजी में चलाया जाएगा, वहीं इंग्लिश में 90 और हिंदी और संस्कार में 30 - 30 सीटें निर्धारित की गई हैं. विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए विद्यार्थी को इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है. साथ कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है. इसके लिए 6 माह से 1 साल तक का कोर्स समय अवधि है. कानपुर यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि एकेडमिक सत्र में 6 भाषाओं को सिखाया जाएगा. जिसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर देखी जा सकती है. ये कोर्स भविष्य में युवाओं के लिए बेहतर अवसर पैदा करेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में चुनाव का केंद्र बनी लोकसभा सीट, सभी होटल फुल, लाख रुपये तक खर्च करने को तैयार लोग