Kanpur News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) बुधवार को कानपुर (Kanpur) पहुंचे और नगर निकाय चुनाव को लेकर कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की मानें तो निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पार्टी ही असल चुनौती पेश कर रही है. क्षेत्रीय दल बेअसर साबित होंगे. देश में महंगाई, बेरोजगारी से लेकर तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है और इनके नेताओं के जुमलों से जनता को बचाएगी.


'निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस इस बार निकाय चुनाव में बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी. खाबरी का साफ तौर पर कहना है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इन चुनाव में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. कांग्रेस की फौज तैयार है चुनाव में जाने के लिए बीजेपी अपनी तैयारी करें और वो अपनी तैयारी कर रहे हैं. सत्ता पक्ष कुछ भी कह सकता है वह 101 सीटों जीतने का दावा भी कर सकते हैं, हम यह कह सकते हैं कि नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे.


क्षेत्रीय दल बेअसर साबित होंगे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी कांग्रेस को मात दे रही है चाहे वो अन्याय, महंगाई या जीएसटी के मुद्दे हों या फिर जनहित के मुद्दे हो. कोई भी क्षेत्रीय दल जनता की लड़ाई नहीं लड़ रहा. इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय दल बेअसर साबित होंगे. देश में महंगाई, बेरोजगारी से लेकर तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है और इनके नेताओं के जुमलों से कांग्रेस जनता को बचाएगी. 


यह भी पढ़ें:-


Kairana News: पूरी हुई दिल की मुराद, दूल्हा बना ढाई फीट का अजीम मंसूरी, 3 फीट की बुशरा बेगम से होगा निकाह