Kanpur News: दहेज एक ऐसी कुप्रथा है जिसने न जाने कितनी ही बेटियों को शमशान घाट पहुंचा दिया है लेकिन दहेज के लोभियों का दहेज मांगना और बहुओं को प्रताड़ित करने का सिलसिला बदस्तूर अभी भी जारी है. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दहेज को लेकर एक बहू की हत्या कर दी गई और ससुराल पक्ष शव को सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. इसी के साथ लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर ये आरोप लगाए हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां रनिया कस्बे में एक महिला नीलू सिंह की मौत पर बवाल हो गया. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू को पहले फांसी लगाई और फिर बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में लेकर पहुंचे और शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद परिजनों को अपनी बेटी की मौत की सूचना लगी तो अस्पताल में परिजनों का तांता लग गया और जिसके बाद कहानी निकलकर सामने आई की अस्पताल में शव को इलाज के बहाने लेकर आए ससुरालीजन शव छोड़कर मौके से ही फरार हो गए थे. 


परिजनों ने लगाया ये आरोप 
नीलू की मौत का मुख्य आरोप पति पर लगाया जा रहा है. वहीं मौत पर देखते ही देखते बवाल होने लगा. पुलिस के सामने ही अस्पताल में परिजन चीख-चीख कर रोने लगे और पुलिस पर ही कार्रवाई न करने का आरोप लगाने लगे. बवाल देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. ससुराल पक्ष में कई डॉक्टर भी है जिसके चलते अस्पताल और पुलिस में उनकी काफी पहुंच है. परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम में गलत तरीके से रिपोर्ट में हत्या की बात नहीं निकलेगी बल्कि साफ तौर से मृतका के गली में फंदे के निशान देखे जा सकते है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें:-


UP News: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल जीतने की तैयारी में जुटी बीजेपी, निकाय चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू


UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह