Kanpur News: मंकीपॉक्स पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कानपुर मेडिकल कॉलेज में सेमिनार का आयोजन
UP के कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स को लेकर सेमिनार आयोजित की. इस सेमिनार में इस बीमारी से कैसे लड़ा जाए इस पर चर्चा की गई.

Preparation for Monkeypox in Kanpur: मंकी पॉक्स को लेकर विश्व भर में WHO ने एडवाइजरी जारी की है और इस बीमारी को काफी सेंसिटिव बीमारी बताया है. WHO के एडवाइजरी के बाद से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां इससे लड़ने के लिए की जा रही है. जिससे की इसे फैलने से रोका जा सके. आज मंकीपॉक्स को लेकर कानपुर मेडिकल कॉलेज में एक सेमिनार आयोजित किया गया और इस सेमिनार में मंकीपॉक्स बीमारी के बारे में सभी को जानकारी दी गई.
मंकीपॉक्स को लेकर सेमिनार आयोजित
कानपुर मेडिकल कॉलेज में मंकीपॉक्स को लेकर एक सेमिनार आयोजित की गई. जिसमे मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी विभाग के विभागद्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में यह तय हुआ है कि इस बीमारी को लेकर घबराना नहीं है. इसके बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए. जूनियर, सीनियर सभी डॉक्टरों को मंकीपॉक्स के बारे में बताया गया. मेडिसिन के विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि मंकीपॉक्स के बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए ऐसा प्रयास किया जा रहा है. इससे बचाओ के लिए वही उपाय हैं जिससे कोरोना वायरस में बचाव किया जाता है.. संक्रमित मरीज से दूरी बनाये, खाने पीने के बर्तन अलग रखें, एक कमरे में अकेले रहे, मरीज को टच न करें.
इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार
मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गिरी ने बताया की मेडिकल कॉलेज इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है. हैलेट में 1 फ्लोर पूरी तरह से मंकीपॉक्स के लिए तैयार कर लिया गया है. किसी भी तरह के संदिग्ध मरीज मिलने पर उसे उसी वार्ड में रखकर इलाज किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में बुजुर्ग को दांत से काटा, फिर तालाब में डुबाकर मारा, लाश के साथ एक घंटे तक खड़ा रहा नशेड़ी
Basti News: बस्ती में फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने जमीन पर दिया बच्चे को जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
