Kanpur News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने लुटेरों के इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल, लूट के दो लाख रुपए, अवैध तंमचे और कारतूस बरामद किए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले अकबरपुर थाना क्षेत्र के रनिया कस्बे के पास लुटेरों के गैंग ने रैकी करने के बाद एक व्यापारी पर हमला कर नाटकीय ढंग से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


क्या है पूरा मामला?
लुटेरों के इस गैंग के दो साथियों ने नाटकीय ढंग से आपस में बीच सड़क पर मारपीट शुरू की. उसी रास्ते से आ रहे व्यापारी की गाड़ी जैसे ही धीमी हुई वैसे ही इन लोगों ने और जोर से लड़ाई करना शुरू कर दिया. व्यापारी करीब आया तो बाहर खड़े अन्य लुटेरों  हमला कर व्यापारी के पास से ढाई लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें लगाकर इस लूट का खुलासा करने की योजना बनाई.


ये भी पढ़ें:-Lakhimpur Khiri Case: पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश


पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं मामले की पूरी जानकारी देते हुए मुखबिर की सूचना पर इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए लुटेरों में बाकी के सदस्य का अभी पता नहीं चला है लेकिन 4 लुटेरों में एक इस गैंग का सरगना भी पुलिस के हत्थे लग गया है. पकड़े गए 4 युवकों में सभी पढ़ें लिखे है. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इन लोगों के पास से दो मोटरसाइकिल, लूट के दो लाख रुपए, अवैध तंमचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:- Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे पर शंकराचार्य निश्चलानंद का बड़ा बयान, योगी सरकार के फैसले पर कही ये बात