Kanpur Dehat Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अपराध के ग्राफ को कम करने को लेकर राज्य सरकार सख्त नजर आ रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर अपराधियों के हौसले बुलंदी पर नजर आ रहे हैं. जिनमें न तो पुलिस का खौफ और न कानून का डर दिखाई दे रहा है. ताजा मामले में कानपुर देहात के सिकंदरा थानाक्षेत्र के नंदना गांव में खेतों की मेढ़ पर एंगल लगाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से आधा दर्जन लोगों ने मिलकर एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर फावड़े से सरेराह काट डाला.


जानकारी के अनुसार विवाद के बाद मारे शख्स का नाम राजेश बताया जा रहा है. जिसे गांव के ही दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया. दरअसल राजेश अपने खेतों में काम कर रहा था, तभी पड़ोस के खेत से रमाकांत नाम के शख्स से किसी बात पर बहस शुरू हुई, जिसके बाद देखते ही देखते रमाकांत ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर राजेश को पीटना शुरू कर दिया और जैसे ही राजेश रमाकांत के साथियों से जान बचाकर भागने लगा तो सबने घेर कर राजेश को खेत में पड़े फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर के खेत में ही काट डाला, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.


खेत की बैरिकेडिंग करने के दौरान हुआ विवाद


वहीं इस तरह से हुई निर्मम हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी की बात मानें तो उसका साफ तौर से कहना है कि जमीन पर लोहे के एंगल लगाकर बैरिकेड करने के चलते इस पूरे मामले में दोनों लोगों में विवाद हुआ था. इसके बाद रमाकांत ने अपने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान राजेश कटिहार को खेत में घेर लिया और पीटने लगे, कुछ देर में विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने एकजुट होकर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार कर राजेश को मौत के घाट उतार दिया.


एक अपराधी हुआ गिरफ्तार


वहीं जानकारी मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके चलते पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दबंगों की तलाश के लिए टीम  गठित कर दी है.


यह भी पढ़ेंः 
Atiq Ahmed Sons: अतीक अहमद की बहन के मकान मालिक ने किया दोनों बेटों को घर में रखने से इनकार, अब यहां मिली शरण