(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर में समाज के तानों से तंग आकर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाया, जानें- क्या है मामला
UP News: यूपी के कानपुर में समाज के तानों से तंग आकर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Kanpur News: कानपुर में समाज के तानों से तंग आकर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक प्रेमी एससी और प्रेमिका के क्षत्रिय होने पर समाज ने उनके प्रेम पर बंदिश लगा दी थी. मरने से पहले दोनों ने शादी की, प्रेमी ने प्रेमिका का श्रृंगार किया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अंतिम विदाई दी. सोमवार की सुबह दोनों के शव गांव के बाहर पड़े मिले. जब गांव के लोग जगंल की तरफ गए तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला कानपुर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नंदना गांव का है. जहां युवक बीएससी द्वितीय वर्ष और लड़की कक्षा 11 में पढ़ाई करती थी. एक ही मोहल्ले में रहने की वजह से अक्सर एक दूसरे को देखते रहते थे. दो साल पहले उनकी बातचीत शुरू हुई और वह अक्सर छिप-छिप कर मिलते थे. इसकी जानकारी दोनों के घर वालों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. दोनों के घर वालों में कहासुनी भी हुई. गांव के लोगों ने भी इसका विरोध किया, यह विरोध इसलिए और अधिक था क्योंकि लड़का रैदास और लड़की क्षत्रिय जाति की थी. दोनों के प्रेम मिलन में जाति बड़ी बाधा थी. इसको लेकर लोग दोनों पर तंज भी कसते रहते थे. घर और गांव के लोगों का यह विरोध इतना बढ़ गया कि उन्होंने साथ में दुनिया को अलविदा कहने की योजना बना ली.
परिवारवालों ने कही ये बात
फिलहाल पूरे मामले को लेकर सिकंदरा क्षेत्राधिकारी रविकांत गौर ने बताया है कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत जहर खाने की वजह से दिख रही है, लेकिन दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. तो वहीं पूरे मामले को लेकर मृतक प्रेमी युगल के परिवारों का कहना है कि उन्हें इस रिश्ते की जानकारी पहले से ही थी और कई बार इस रिश्ते को खत्म करने के लिए दोनों परिवारों के बीच में बातचीत भी हुई है. लेकिन मोबाइल ऐसा जरिया बना रहा कि दोनों की बातचीत चुपचाप होती रही जिसके बाद कब इन दोनों लोगों ने ऐसा काम करने का फैसला ले लिया जिसकी हम लोगों को भनक ही नहीं पड़ी. कई घंटों तक घर से गायब होने के बाद ढूंढने से गांव के लोगों ने खबर दी कि दोनों के शव गांव के बाहर खेत में पड़े हुए है.
ये भी पढ़ें:-
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'