Kanpur News: कानपुर में स्वच्छता अभियान के दावों की पोल खुली है. कानपुर की एक महिला पार्षद ने नगर निगम और जलकल विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा खोला है. जूही क्षेत्र की पार्षद शालू कनौजिया ने लंबे समय से जनता की समस्या के लिए दौड़ते दौड़ते थक जाने के बाद खुद क्षेत्र की जनता को सीवर के भराव और साफ सफाई के चलते झेल रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए नाला सफाई करने का प्रण लिया और हाथों में बांस लेकर नाले में भरे सीवर को खुद ही साफ करने लगी.
दरअसल जूही की जनता पिछले 8 महीनों ने नाली और सीवर भराव से परेशान है और कई बार नगर निगम, जलकल और मेट्रो के अधिकारियों से इस बाबत बात कर चुकी है. इसके बाद भी अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया. जिस कारण इलाके इस समस्या से जूझ रही थी. साथ ही गंदगी के कारण कई तरह की बीमारियां जन्म ले रहीं थी. लिहाजा पार्षद ने क्षेत्र की जनता को इस समस्या से निजात दिलाने उन्होंने खुद नाली की साफ-सफाई का बीड़ा उठाया और इसके लिए क्षेत्र की जनता और महिलाओं को इकट्ठा कर अपनें हाथों से सफाई की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ के जमकर नारेबाजी की.
पार्षद ने विभागों को दिया अल्टीमेटम
वार्ड 14 की महिला पार्षद शालू कनौजिया ने क्षेत्र की जनता एक साथ एक जुट हो कर क्षेत्र में खूब हंगामा काटा और जारेबाजी की. पार्षद का कहना है की मेट्रो का काम चल रहा है जिसके चलते उनके क्षेत्र की सीवर लाइन टूट गई है और क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने कहा कि, इस संबंध में कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया है इसके बावजूद आजतक अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्या की सुध नहीं ली. उन्होंने आगे कहा कि, क्षेत्र में सफाई नहीं हुई तो अब ये सीवर का पानी और सिल्ट अधिकारियों कार्यालयों के साथ साथ उनके आवासों पर फेका जाएगा. तब जाकर उन्हें जनता की समस्या का एहसास होगा.