Kanpur News: कानपुर में खाकी को दागदार कर एक महिला दरोगा भुवनेश्वरी का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने पुलिस विभाग की नजरें झुका दी है. एडीसीपी कार्यालय में तैनात एक महिला दरोगा ने सारी मर्यादाओं को पार करते हुए अपनी वर्दी का रौब और एक ऐसे स्थान पर छापेमारी की जो न तो उनके कार्य क्षेत्र में आता है न ही इस पूरे प्रकरण में उनका दूर-दूर तक कहीं से कोई लेना-देना था. पुलिस अब इस बात की तस्दीक कर रही है कि महिला दरोगा अपने मुखबिर और होमगार्ड के साथ मिलकर अब तक कितनों को लूट चुकी है.


क्या है पूरा मामला?
एडीसीपी पूर्वी राहुल मिठास के कार्यालय में तैनात महिला दरोगा भुवनेश्वरी देवी और उसके सहयोगी राहुल की गिरफ्तारी के साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है इस पूरे मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई है. ज्वॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत अधिवक्ता और एक युवक द्वारा पुलिस कमिश्नर से की गई थी जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी कोतवाली ने टीम का गठन किया और महिला दरोगा से घूस की ली गई रकम और व्यापारी से वर्दी की दम पर छीने गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं.


पुलिस ने किया गिरफ्तार
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राहुल शुक्ला नाम के एक शख्स ने इस पूरी घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद आरोपी महिला दरोगा भुवनेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथी राहुल को भी दबोच लिया गया है. राहुल के आपराधिक और पुराने रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है. इस मामले में अगर कोई नई शिकायत आती है तो उसको भी पुलिस दर्ज कर कार्रवाई करेगी. 


ये भी पढ़ें:-


Bareilly: रेप मामले में आरोपी से समझौता न करने पर पीड़िता के दादा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरा मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह, लोगों से की ये अपील