Kanpur: आपस में भिड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव के स्वागत में जुटे समर्थक, टेंट में बैठने को लेकर हुआ विवाद
UP News: कानपुर में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आगमन से पहले उनके स्वागत को जुटे सपा विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में मारपीट होते देखी गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
![Kanpur: आपस में भिड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव के स्वागत में जुटे समर्थक, टेंट में बैठने को लेकर हुआ विवाद Kanpur News Fight among Samajwadi Party supporters gathered to welcome Akhilesh Yadav in Kanpur UP News ANN Kanpur: आपस में भिड़े सपा प्रमुख अखिलेश यादव के स्वागत में जुटे समर्थक, टेंट में बैठने को लेकर हुआ विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/20fa84cdbdb40bdf1c8050a8fdf8fc1b1697542340516369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: एक ओर जहां देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेता अपनी हरकतों से पार्टी की खिल्ली उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे. उनके आगमन से पहले जाजमऊ पुल के पास उनकी स्वागत की तैयारी की गई वहीं इस दौरान टेंट में बैठने को लेकर सपा समर्थक आपस में ही लड़ बैठे.
जानकारी के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आगमन से पहले लगाए गए टैंट के नीचे बैठने को लेकर सपा विधायक और नगर अध्यक्ष के समर्थकों में मारपीट होते देखी गई. इस दौरान सपा समर्थकों के बीच विवाद के बाद आपस में मारपीट और गाली गलौज होती नजर आई. इस दौरान सपा विधायक भी हाथापाई करते नजर आए. मारपीट और विवाद का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जाजमऊ पुल के पास हुआ हंगामा
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को शहर में कई कार्यकमों में हिस्सा लेने पहुंचे. उनके आने से पहले सपा समर्थक काफी संख्या में जाजमऊ पुल के पास उनके स्वागत के लिए जमा हुए थे. जिनमें नगर अध्यक्ष फजल महमूद समेत उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे. वहीं कैंट विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए.
टेंट में बैठने को लेकर आपस में भिड़े सपा समर्थक
बताया जा रहा है वहां स्वागत के लिए लगाए गए टेंट में बैठने को लेकर आपस में कोई विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से समर्थकों में गाली गलौज होने लगी. तभी विधायक रूमी ने भी गालियां देते हुए हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद दोनों की तरफ से समर्थकों में मारपीट के साथ-साथ कुर्सियां मारी जाने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया.
बीजेपी ने साधा निशाना
सपाइयों की आपस में ही हुई मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है और पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि ये ही सपा का चाल, चरित्र और चेहरा है. इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने 2017 के बाद से इन्हें नकारा दिया है और ये कभी सुधर नहीं सकते हैं.
सपा को बताया गुंडों की पार्टी
उनका कहना है कि 'जनता समाजवादी पार्टी के नेताओं की इन हरकतों को देख रही है, अराजता और गुंडागर्दी करना समाजवादी पार्टी का काम है. 2017 के पहले जनता ने खुद ही नारा दिया था, जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें गुंडा बैठा है. इस तरह का जो काम आज सपाइयों ने किया है वो शर्मसार करने वाला है और इसके लिए अखिलेश यादव को पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः
Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में फनी या अश्लील वीडियो बनाई तो खैर नहीं, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)