Kanpur News: कानपुर में दिवाली पर दर्दनाक हादसा, दीये से घर में लगी आग, तीन लोगों की मौत
UP News: काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी संजय श्याम दसानी के घर में दिवाली के दीपक आग लग गई. इस घटना में पति पत्नी और नौकरानी की मौत हो गई है.
Kanpur News: दीपावली उत्सव के दौरान कानपुर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में जल रहे दीये ने एक कारोबारी के घर को जलाकर राख कर दिया. घर में मौजूद कारोबारी, उनकी पत्नी और एक नौकरानी को मौत हो गई. देर रात हुई इस घटना ने दिवाली खुशियों को मातम में बदल दिया. घर का हर समान जलकर राख हो गया. मौत की वजह दम घुटना बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी संजय श्याम दसानी ने अपने परिवार के साथ दीपावली की पूजा कर पटाखे छुड़ाए फिर पति और पत्नी कनिका अपने कमरे में सोने चले गए. घर में काम करने वाली मेड भी उन्हीं के साथ रहती थी. घटना के वक्त बेटा हर्ष अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था.
अचानक से लगी आग ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया. घर में मौजूद संजय श्याम दसानी, उनकी पत्नी कनिका दसानी और सर्वेंट छवि अपने अपने कमरे के बाहर ही नहीं निकल पाए. देर रात हुए हादसे में जब तक दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में मौजूद तीनों लोग बुरी तरह झुलस चुके थे. जिन्हें कानपुरी रिजेंसी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
बिस्किट का कारोबार करता था मृतक
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, घर में दीपावली की पूजा की गई थी और मंदिर में जलता हुआ दीपक रखा गया था जिससे घर में आग लग गई. पूरे घर में धुआं हुआ और सांस न ले पाने के चलते और जलने की वहज से उनकी मौत हो गई. पड़ोसियों ने बताया कि, संजय श्याम दसानी बिस्कुट बनाने का कारोबार करते थे. जिस वक्त घटना हुई वो अपने परिवार के साथ घर पर ही थे.
इस हादसे से अंजान कारोबारी का बेटा हर्ष अपने दोस्तों के घर देर रात पार्टी के लिए गया हुआ था लेकिन जब उसे घटना की जानकारी मिली तो होश उड़ गए. जिसके बाद अपने घर में तीन मौत और अपने माता पिता को जीवित न देख बदहवास हो गया. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
ये भी पढे़ं: UP ByPolls 2024: यूपी की इस सीट पर अखिलेश यादव करेंगे रोड शो! सीएम योगी भी भरेंगे दम, ओवैसी भी दिखाएंगे ताकत