Kanpur News: कानपुर शहर आग से त्राहिमाम करता हुआ नजर आ रहा है मौसम और गर्मी के चलते खेतों में आग कई सौ बीघे फसलों को जला चुकी है तो वहीं अब रिहायशी इलाके के अपार्टमेंट में अचानक चौथी मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से अपार्टमेंट मे चीख पुकार मच गई. आग की लपटें बिल्डिंग के बाहर निकल कर अपने विकराल रूप की गवाही दे रही थी.
इन तस्वीरों को देखकर आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. कानपुर के रतनलाल नगर में बने एक अपार्टमेंट में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर पूरी बिल्डिंग को अपनी आगोश में ले लिया. बिल्डिंग से लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी. वहीं आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई और लोगों का भारी जमावड़ा लग गया.
देर रात आग पर पाया काबू
दरअसल रतनलाल नगर के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर अचानक आगली लपटें बाहर दिखाई देने लगी और पूरी बिल्डिंग में लोगों के चीखने की आवाज आने लगी जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना दी. इस मामले की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर की टीम आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई.
दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुए और आग मे फंसे 6 लोगों को बाहर निकाला. बताया गया कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य है जो आग में फंसे हुए थे.
दमकल कर्मियों ने जिनको आग से बचाया है उनमे महिलाए बच्चे और दिव्यांग शामिल हैं.इसके अलावा बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों को भी कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.फिलहाल देर रात अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर आग को बुझा दिया.
आग लगने का कारण अज्ञात
वहीं अग्निशमन अधिकार दीपक ने बताया कि सभी लोगों को सकुशल बिल्डिंग के बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही जिस फ्लैट में आग लगी थी. चौथी मंजिल से सभी परिवार के सदस्यों को सकुशल निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. आग बुझाने में दमकल की 6 गाड़ियों को लगाया गया था. आग बिल्डिंग के एक कमरे में थी. अगर आग और फैलती तो वहां मौजूद गैस सिलेंडर में आग लगकर बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: शराबियों के आगे बेबस हुई अलीगढ़ पुलिस! शराबी ने दिन दहाड़े राहगीर पर किया जानलेवा हमला