Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में मंडी समिति की दुकानों में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई जिससे स्मृति में बनी कई दुकानें जलकर खाक हो गई और यहां लाखों का नुकसान हो गया. वहीं दमकल की कई गाड़ियों ने सूचना अपर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन आग ने दमकल की गाड़ियां आने तक कई दुकाने और उनमे रखा समान जलकर खाक हो गया.
आग ने सब जलाकर खाक कर दिया है जिससे यहां दुकान में रखा लाखों का माल का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ा है. वहीं आग की उम्मीद दुकानों पर रखी फल और सब्जी को जिस सूखे पैरा (घास) में सुरक्षित रखा जाता है गर्मी के चलते उसमे आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आग का स्पष्ट कारण नहीं पता चला है लेकिन दुकानों में लगी आग ने कई व्यापारियों को बड़ा नुकसान पहुंचा दिया है. वहीं आगकी सूचना पर तत्काल दुकानदारों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर डमकर की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई.
व्यापारियों को हुई लाखों की क्षति
वहीं दमकल विभाग के सीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि आग ने दुकान में रखे गत्ते की पेटियों अखबार होने की वजह से विकराल रूप ले लिया. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझा दिया है लेकिन जबतक हमारी टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने कई दुकानों और उसमे रखे माल को जला दिया है. आग की सूचना अपर समिति के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में आग ने अपनी जद में सभी दुकानों को लेना शुरू कर दिया. हालांकि व्यापारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की बढ़ी हुई लपटें थोड़े पानी से नही बुझ सकी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय पीएम मोदी की पहचान' सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां