Kanpur Metro Train: आधुनिकता के दौर में लगातार जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नए नए कदम बढ़ाए जा रहे हैं, जिसमें से एक मेट्रो रेल सेवा भी शामिल है. मेट्रो ट्रेन से लोग सरल, सुगम और कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं.  दअरसल अभी तक मेट्रो रेल की सेवा महज कानपुर आईआईटी से इलाका मोतीझील तक ही चल रही थी, लेकिन लगातार हो रहे काम ने अब नए साल में इस सफर को ओर भी आगे बढ़ा दिया है. जिसका मेट्रो यात्रियों को मिलेगा. शहर के लोग कानपुर आईआईटी से लेकर सीधे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक की दूरी को आसानी से तय कर सकेंगे, 23 किलोमीटर की दूरी महज कुछ मिनटों में होगी पूरी ,नया साल कानपुर वालों के लिए मेट्रो की ओर से सौगात लेकर आ रहा है.


कानपुर मेट्रो लगातार अपना विस्तार करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते अब मेट्रो ने मोतीझील स्टेशन से अन्य पांच स्टेशनों के काम को लगभग पूरा कर लिया है. इन पांच स्टेशनों का मानों ट्रायल भी पूरा ओर सफल रूप से हो चुका है. अभी तक कानपुर आईआईटी से लेकर मोतीझील तक ये सेवा चल रही थी लेकिन इसके आगे के लिए मेट्रो लगातार काम कर रहा था.


 लेकिन अब इन नए  स्टेशनों में चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल होंगे. यह स्टेशन शहर के प्रमुख और व्यस्त इलाकों में स्थित होंगे, जहां शहर का सबसे ज्यादा क्राउड  मौजूद रहता है. इन सभी पांच स्टेशनों में मेट्रो अंडर ग्राउंड चलेगी क्योंकि शहर का सबसे ज्यादा व्यस्त क्षेत्र भी इन्हीं 5 जगहों को माना जाता है.


मेट्रो यात्रियों को देना होगा इतना किराया
आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक जानेके लिए लोगों को अनुमानित किराया 50 रुपए तक देना पड़ सकता है लेकिन ये सफर छात्रों, व्यापारियों  और महिलाओं के लिए सुरक्षित, सुगम मान जा रहा है खासकर इस सफर से छात्र छात्रों को ज्यादा फायदा मिलेगा और समय के अंदर ही वो अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही सड़कों पर यातायात का लोड भी कम होगा, हालांकि मेट्रो की ओर से विस्तारित की गई मेट्रों लाइन को नए साल में 7 जनवरी तक उद्घाटन करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस तारीख में कुछ बदलाव भी हो सकता है.


ये भी पढ़ें: जब नाराज मायावती को मनमोहन सिंह ने लंच पर बुलाया, एक घंटे की बातचीत में बदल गई राजनीति