कानपुर: बर्राजपुर रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Gas Cylinder on Kanpur Railway Track: हालिया कुछ दिनों में लगातार रेल हादसों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. बर्राजपुर स्टेशन पर भी गैस सिलेंडर मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए.
Kanpur News Today: पांच महीने पहले 2024 में भारतीय रेलवे को लगातार अलग-अलग हादसों का सामना करना पड़ा था, जब एक महीने के भीतर कानपुर में तीन रेल हादसों की साजिश रची गई थी. अब एक बार फिर रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र स्थित बर्राजपुर रेलवे ट्रैक के पास एक मिनी गैस सिलेंडर मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और इंटेलिजेंस की चिंताएं बढ़ गई हैं.
इस घटना के बाद सभी संबंधित एजेंसियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई हैं. पिछले हादसों के दौरान न तो रेलवे को और न ही जांच एजेंसियों को साजिश के बारे में कोई सुराग मिला था, लेकिन अब यह नया मामला एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
इससे पहले साबरमती एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और माल गाड़ी के आगे विस्फोटक, एलपीजी गैस सिलेंडर और गार्डर रखकर बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. साबरमती एक्सप्रेस के दौरान 22 बोगियां पटरियों से उतर गई थीं, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी. इसके बाद कालिंदी एक्सप्रेस के सामने गैस सिलेंडर रखा गया.
कानपुर के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर भी एक छोटा गैस सिलेंडर मिला था. अब कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास मिले गैस सिलेंडर ने एक बार फिर से बड़ी साजिश की आशंका को जन्म दिया है, जिससे परेशानियों में इजाफा हो गया है. इस महीने शुरू होने वाले महाकुंभ और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि ये मामला 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच की रात का है. जब पेट्रोलिंग कर रहे बीट के सिपाही को बर्राजपुर रेलवे ट्रैक के पास थैले में 5 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर पड़ा मिला. जिसके बाद बीट के सिपाहियों ने इसकी जानकारी रेलवे विभाग को दी और मौके पर पुलिस सहित रेलवे पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
फर्रुखाबाद GRP ने दर्ज किया केस
सिलेंडर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. मामला रात के करीब दो बजे का है. इस घटना के संबंध में फर्रुखाबाद जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया गया है और अब इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, मामले में साजिश की आशंका जताई गई है.
दूसरी ओर इसे महज इत्तेफाक भी माना जा रहा है. ये भी आशंका जताई जा रही है कि कोई ग्रामीण शराब के नशे में गैस सिलेंडर भूल गया है. इस मामले में अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी पश्चिम आरके सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. बीट सिपाहियों के जरिये गैस सिलेंडर के पड़े होने की बात सामने आई थी. इस सिलेंडर को कब्जे में लेकर थाने में भिजवा दिया गया है और मामला दर्ज हो गया है. फर्रुखाबाद जीआरपी और पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मामले की तह तक पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: 'हिंदू राष्ट्र' पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया दुबई का उदाहरण, कहा- 'मुसलमान और अन्य मजहब के...'