Kanpur Latest News: कानपुर (Kanpur) के उर्सला अस्पताल (Ursala Hospital) में दलालों की मानमानी की खबरें सामने आई हैं. यहां ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से जमकर वसूली के आरोप लगाये गये हैं. ऐसा ही एक मामला डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) तक पहुंच गया है. जिसके बाद डीजी हेल्थ ने उर्सला के जिम्मेदारों से रिपोर्ट ली. जिसके बाद उर्सला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में उर्सला के सीएमएस ने दलाल पर कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.


इम्पलांट के लिए मांगे गये 14 हजार रुपए


हालांकि उर्सला के सीएमएस ने कहा कि गार्ड नहीं होने की वजह से दलालों पर शिकंजा कसना आसान नहीं है. बता दें कि 11 अप्रैल को उर्सला अस्पताल में उन्नाव की रहने वाली शान्ति देवी को भर्ती कराया गया था. उनका ऑपरेशन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश बाजपेयी को करना था. हाथ में सर्जरी की जानी थी. शान्ति के परिजनों से इम्पलांट के लिए 14 हजार रुपए की मांग की गई थी. 


Kanpur Crime: सिपाही की मदद से एटीएम हैक कर लगा रहा था बैंकों को लाखों का चूना, एक बार में करता था इतने रुपये की चोरी


इधर 14 हजार रुपए की मांग की शिकायत शान्ति देवी के परिजनों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से कर दी. उन्होंने मामले में डीजी हेल्थ से मामले की जांच के लिए कहा तो उर्सला अस्पताल में खलबली मच गई. आनन फानन में उर्सल अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल निगम ने दलालों पर कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.


जानें क्या कहते हैं निगम सीएमएस उर्सला ?


डॉ अनिल निगम सीएमएस उर्सला का कहना है कि उर्सला अस्पताल में मरीज से कोई अधिक शुल्क नहीं लिया गया. अस्पताल में दलालों का बोल बाला है. गार्ड नहीं होने की वजह से उन पर लगाम लगा पाना आसान नहीं है. दलाल यहां पर मरीज के तीमारदार बन कर आ जाते हैं. वहीं शान्ति देवी को डिप्टी सीएम के दखल के बाद उचित इलाज मिल रहा है. जिसके लिए उसके परिजनों ने डिप्टी सीएम को धन्यवाद दिया.


इसे भी पढ़ें:


Mainpuri News: मैनपुरी में युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला, परिजनों ने लगाया प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप