Kanpur News: मशीनरी कारोबारियों के यहां IT के एक्शन से हड़कंप, लखनऊ यूनिट की टीमों ने एक साथ की कार्रवाई
UP News: यूपी के कानपुर में टैक्स चोरी को लेकर कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. इनकम टैक्स की लखनऊ यूनिट की दो टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छानबीन की और कार्रवाई की.
Kanpur News: कानपुर में टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने कानपुर शहर में मशीनरी कारोबारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इनकम टैक्स की लखनऊ यूनिट की दो टीमें अलग-अलग जगहों पर छानबीन करती रही और इससे जुड़े कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की कार्रवाई की.
इन कारोबारियों पर की गई कार्रवाई
दरअसल गुरुवार सुबह आयकर विभाग की लखनऊ यूनिट की दो टीमों ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की. कानपुर में लाटूश रोड पर लोहा कारोबारी पीयूष गुप्ता, लाटूश रोड मशीनरी व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता और एलिम्को ट्रेडर के साथ अन्य कारोबारियों के यहां धावा बोला. अफसर कागजों की छानबीन कर सबूत जुटाने में लगे रहे. इन सभी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर फोर्स भी तैनात की गई ताकि कोई बाहरी व्यक्ति जांच के दौरान अंदर ना जा सके.
कारोबियों ने किया विरोध
लाटूश रोड में मशीन पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों पर IT विभाग की इस कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद कार्रवाई के विरोध में बाजार के कई कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. कारोबारियों का कहना था कि इस तरह की कार्रवाई कर उन्हें डराया जा रहा है. इससे उनकी छवि खराब हो रही और व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. विभाग को पहले जांच करनी चाहिए थी, उसके बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें:-