Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में जन्माष्टमी (Janmasthami) का चंदा वसूलने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए RPF इंस्पेक्टर समेत 5 आरोपियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पूरे प्रकरण की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. हालांकि इस मामले में कोई अधिकारी कानपुर में बोलने को तैयार नहीं है.


क्या है पूरा मामला?
कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पर उस वक़्त हड़कंप मच गया था जब जन्माष्टमी के पर्व को धूमधाम से मानने के लिए आरपीएफ की एक पर्ची वायरल हुई. इस पर्ची में आरपीएफ की बाकायदा मुहर लगी हुई थी जिसमें एक वेंडर से 21 सौ रुपये जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए वसूले गए थे. इसके बाद ये पर्ची सोशल मीडिया में वायरल हो गई जिसपर आला अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में कोई अधिकारी कानपुर में बोलने को तैयार नहीं है.


5 लोगों को किया निलंबित
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह की तरफ से कार्रवाई की गई है. RPF की बैरक झकरकटी में बने मंदिर में जन्माष्टमी के लिए पर्ची छपवाकर वसूली की शिकायत हुई थी. जिसमें इंस्पेक्टर बुद्ध पाल सिंह, सिपाही विवेकानंद तिवारी, अनिल शर्मा, एसआईबी के दरोगा सोमवीर समेत 5 निलंबित किये गए हैं.वहीं मामले में RPF सिपाही बृजेन्द्र त्रिपाठी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है.जांच की जा रही है और माना जा रहा है कि बृजेन्द्र त्रिपाठी पर भी कार्रवाई की जा सकती है. रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि इस मामले में पांच लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है जबकि अन्य लोगों पर अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें:-


Shamli News: बहन को अश्लील मैसेज भेजने पर उठाया ये खौफनाक कदम, आरोपी बोले- कोई पछतावा नहीं, दोनों गिरफ्तार


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात