Kalindi Express के जिस डब्बे में पेट्रोल और बारूद मिला उसका कहां से कनेक्शन? हो गया बड़ा खुलासा
Kalindi Express को डीरेल करने की साजिश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. उस गनपाउडर और केमिकल के कनेक्शन का खुलासा भी हुआ है जो कोच में मिला था.
Kalindi News: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने की साजिश के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस जमात और बाहर से कुछ आये हुए लोगों की जांच कर रही है. जिस डब्बे में पेट्रोल और बारूद मिला उसका कनेक्श कन्नौज के छिबरामऊ की दुकान का है. पुलिस ने दुकान का CDR जब्त कर लिया है. 2 हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने तलब किया है और उनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस ने 5 टीमें गठित की और स्क्वाड टीम भी जांच में लगी है. कानपुर मंडल में बीते 24 दिनों में तीसरी बार ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई थी. 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस बोल्डर से टकराई, इंजन सहित 22 कोच डिरेल हुए थे. कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे ट्रैक पर लकड़ी का गट्ठर रख दिया गया था और अब सिलेंडर रखा गया है.
पटरी के बीच में रखा हुआ था गैस सिलेंडर
प्रयागराज से भिवनैं के लिए रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन जब कानपुर के शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर रेल की पटरी के बिलकुल बीच में रखा हुआ था. घटना कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की है. हालांकि ये लाइन बरेली मंडल के अधीन है लेकिन रात 8.30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की एक नापाक साजिश रची गई. जिसमें रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था.
बता दें कि वहां से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया. लेकिन रफ्तार होने के चलते ट्रेन के इंजन सिलेंडर से टकरा गया और वो उछलकर दूर गिरा गनीमत थी कि ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं वरना रेल की पटरी धमाके से उखड़ जाती और इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर जाती.
Vinesh Phogat चुनाव जीतेंगी या हार जाएंगी? बृजभूषण शरण सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी