Kanpur News: कानपुर में पुलिस से जुड़ा हुआ एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक ही थाने में कार्यरत रहे चुके 9 पुलिस कर्मियों को आरोपी मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. कल्याणपुर थाने से 11 अहम मुकदमों की केस डायरी गायब है.
इस संबंध में विभाग की ओर से लगातार कई दिनों से खोजबीन की जा रही थी, लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद भी न तो केस डायरी मिली और न ही इसका कुछ सुराग मिला. इसके बाद अब एसीपी के निर्देश पर सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल, अलग- अलग मामलों में पिछले कुछ सालों से कई मुकदमों की रिपोर्ट कानपुर के कल्याणपुर थाने में लिखी गई थी, लेकिन उन मुकदमों की केस डायरी न तो न्यायालय में पहुंची और न ही वो थाने में मौजूद है. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द इस केस डायरी को ढूंढकर प्रस्तुत किया जाए.
9 पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
इस निर्देश के बावजूद नतीजा सिफर रहा. साल 2008 से लेकर 2021 तक के मामलों में दर्ज किए गए एफआईआर में केस डायरी न मिलने से थाने में हड़कंप मचा गया. जिसकी विवेचना थाने में तैनात 9 पुलिसकर्मी कर रहे थे. जिनमें से 7 दारोगा हैं जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.
केस डायरी गायब होने जैसी गंभीर लापरवाही बरतने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाने में तैनात रहे 7 दारोगा, जिनमें चंद्रभान सिंह, नरेंद्र बहादुर, प्रेम बाबू गोयल, दिनेश कुमार, इम्तियाज, बृजेश कुमार, रामचंद्र दोहरे, देवेंद्र कुमार सेठ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
'केस डायरी गबन का केस दर्ज'
कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मामला गंभीर है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने के चलते सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कल्याणपुर थान में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें केस डायरी गबन का आरोप लगाया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर सभी पुलिसकर्मियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: क्या BJP के साथ जाने की तैयारी कर रही हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? खुद दिया जवाब