UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में गालीबाज चौकी इंचार्ज का वीडियो सामने आया है. वीडियो में चौकी इंचार्ज बाउंड्री वाल के निर्माण को रुकवा रहा है जबकि निर्माण कार्य करा रहे लोग कोर्ट का आदेश दिखा रहे हैं. बावजूद इसके चौकी इंचार्ज ने गंदी गंदी गालियां दे रहा था. इस गालीबाज दरोगा के बारे में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


2017 में खरीदा था मकान
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के मुतहरापुर गांव में कुसुमा देवी ने 2017 में साजिब से मकान खरीदा था. बारिश की वजह से बाउंड्री वाल गिर गयी जिसका निर्माण कार्य कुसुमा देवी का परिवार करा रहा था. कोर्ट का आदेश भी था कि अचानक देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह आ गए और निर्माण कार्य बंद करने को कहा. कुसुमा देवी के परिवार ने कोर्ट का आदेश भी दिखा दिया. जिसके बाद चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह ने भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी. भूपेन्द्र सिंह लक्जरी कार से आए थे और वर्दी नहीं पहने थे. वायरल वीडियो में चौकी इंजार्ज गाली देता और काम रुकवाते  हुआ नजर आ रहा है.   


यह भी पढ़ें- Baghpat News: जमीनी विवाद में परेशान युवक आत्महत्या करने पहुंचा तहसील, SDM के आश्वासन देकर मनाया


10 हजार रुपये रिश्वत लेने का है आरोप
इस दौरान चौकी इंचार्ज के हाथ में डंडा था और कमर में खुली रिवाल्वर लगी थी. आरोप ये भी है कि मकान का निर्माण कार्य कराने से पहले चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह को 10 हज़ार रुपये का रिश्वत भी दिया गया है. चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आला अधिकारी चौकी इंचार्ज के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं.  


यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में सांडों के झुंड ने किसान को मार-मार कर उतारा मौत के घाट, लोगों ने किया सड़क जाम