(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur: फर्जी मीटर रीडरों पर केस्को का बड़ा एक्शन, 116 घरों में की चेकिंग, 20 मीटर रिकॉर्ड से अलग मिले
UP News: यूपी के कानपुर में केस्को ने फर्जी मीटर रैकेट और मीटर में रीडिंग स्टोर कराने की मिलीभगत की कहानी का खुलासा किया है. जिसमें कुल 116 घरों में छापेमारी की गई है.
Kanpur News: कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (KESCO) यानी केस्को में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. जब से फ़र्ज़ी मीटर रैकेट और मीटर में रीडिंग स्टोर कराने की मिलीभगत की कहानी का खुलासा किया गया है. तब से धड़ाधड़ छापेमारी हो रही है. केस्को इंजीनियरों की 8 टीमों ने मीटर रीडरों की मिलीभगत से हो रही बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की.पराग डेयरी नौबस्ता और किदवईनगर डिवीजन में छापेमारी की कार्रवाई की गई और कुल 116 घरों में चेकिंग हुई.
क्या है पूरा मामला?
केस्को अधिकारियों की मानें तो 58 उपभोक्ता मीटर रीडिंग स्टोर कर बिजली चोरी करते मिले. साकेत नगर के 3 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. उपभोक्ताओं के मीटरों में 179242 यूनिट रीडिंग स्टोर मिली है.जिससे करीब 19 लाख राजस्व का नुकसान केस्को को हुआ है. इसके अलावा 20 उपभोक्ताओं के घरों पर लगे मीटर के सीरियल नंबर केस्को के रिकॉर्ड से अलग मिले हैं. इस छापेमारी से पुष्टि हुई है कि मीटर रीडरों की मिलीभगत से ही मीटर में रीडिंग स्टोर हुई तो उन्हें खराब कर दूसरा मीटर लगा दिया गया. लेकिन बिलिंग मास्टर से मीटर का नंबर अलग होने के कारण खेल का खुलासा हो गया.
इसके बारे में कुछ दिन पहले ही खुलासा किया गया था कि कैसे विभाग के अधिकारी कर्मचारी और संविदा कर्मी मिलकर आम उपभोक्ताओं को लूट रहे हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे वसूली का धंधा चल रहा है. हालांकि मीटरों में रीडिंग स्टोर कर बिजली चोरी करने के खेल के गिरोह का मुखिया मनीष भट्ट फरार होने में कामयाब हो गया है लेकिन किसको टीम को इसके घर से बिजली के मीटर फर्जी बिल बिल बनाने वाली मशीन जरूर मिली है जिसके बाद से ही छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.
फर्ज़ी मीटर रैकेट का हुआ भंड़ाफोड़
केस्को पराग डेयरी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुमंत कुमार की टीम ने किदवई नगर थाने में फरार मनीष भट्ट के खिलाफ तहरीर दी है.केस्को ने पुलिस से कमरे को सील करने की मांग की है ताकि वहां से अन्य सबूत जुटाए जा सके और परेड बिजलीघर स्थित केस्को की एंटी पावर थेफ्ट थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रीडिंग स्टोर करने को बिजली चोरी की श्रेणी में नहीं रखा गया है.लिहाजा 38 मीटर में सिर्फ 2 मीटर धारकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है क्योंकि इन दोनों उपभोक्ताओं के मीटरों में छेड़छाड़ भी मिली थी. बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मीटर बदलने की जांच विभागीय टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें:-