Kanpur News: कानपुर महानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुए की फोटो कैद हो गई. दरअसल, तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घुस आया है और तस्वीर सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी है. अब वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए की लोकेशन पता कराने के लिए ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है.
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित वीएसएसडी डिग्री कॉलेज में एक तेंदुआ घुस आया. कॉलेज के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हो गई. फुटेज देखने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस के अलावा वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अलावा पुलिस की टीमें उसकी लोकेशन पता करने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. नवाबगंज इलाके में स्थित वीएसएसडी डिग्री कालेज के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हो गया. जिसे कॉलेज प्रशासन से लेकर लोगों में दहशत फैल गई है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और गंगा कटरी इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है. गंगा बैराज से सटे शहर की ओर के क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा है. फिलहाल अभी उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चल सका है.
स्थानीय लोगों ने दी ये जानकारी
नवाबगंज के अलावा कोहना थाने की पुलिस और वन विभाग की कई टीमें गंगा कटरी इलाके में ड्रोन के जरिए तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वीएसएसडी डिग्री कालेज के पास जंगल है और कहीं न कहीं तेंदुआ यहीं से निकल कर रहवासी इलाके में दाखिल हुआ है. वहीं चिड़ियाघर प्रशासन से पुलिस ने संपर्क साधा है. तेंदुआ कॉलेज के उस 30 हेक्टेयर के इलाके में बताया जा रहा है जहां जंगल है. इसके साथ ही 50 से ज्यादा लोगों की संयुक्त टीम दिन रात निगरानी कर रही है ताकि रिहायशी इलाकों में पसरे खतरे को कम किया जा सके. तेंदुए ने अभी तक एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया है और माना जा रहा है कि रात्रिचर तेंदुआ रात में पकड़ने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें :-
UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, दिए ये निर्देश