Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में आईआईटी कैंपस में 25 अक्टूबर की रात दिखा तेंदुआ वन विभाग और सहयोगी टीमों को लगातार चकमा दे रहा है. 48 घंटे बाद एक बार फिर से नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट के कैंपस में तेंदुए को खुलेआम घूमते हुए कैमरों ने कैद किया है. चश्मदीदों ने भी तेंदुए को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में चहल कदमी करते हुए अपनी आंखों से देखा है. जिसके बाद चिंता और बढ़ गई है. 10 दिन बीत गए हैं लेकिन वन विभाग की टीम, चिड़ियाघर की टीम और वाइल्ड लाइफ टीम अब तक तेंदुए को पकड़ने में असफल साबित हुई है.


क्या है पूरा मामला?
नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट का क्षेत्रफल 525 हेक्टेयर का है. इस जंगल में तेंदुए को रहने खाने पीने की किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही. इसलिए तेंदुए ने अब अपना प्रवास यही बना लिया है. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है लेकिन तेंदुआ गिरफ्त से बाहर है. तेंदुए ने 2 दिन पहले एक जंगली सूअर को मारकर अपना शिकार भी किया है और वह वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम द्वारा बिछाई गई जाल में फंसा नहीं दिख रहा. जंगल में तेंदुए के पैरों के चिन्ह जरूर मिल रहे हैं लेकिन तेंदुआ चालाकी से विचरण करते हुए निकल जा रहा है. 


लोगों में बनी हुई है दहशत
कानपुर की डीएफओ श्रद्धा यादव की माने तो इस की खोज में 7 कैमरे लगाए गए हैं और 4 टीमें वन विभाग के साथ तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई है. वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सर्च ऑपरेशन और कॉम्बिंग की जा रही है. लेकिन तेंदुआ पकड़ से बाहर है ऐसे में सर्च ऑपरेशन को आने वाले दिनों में कुछ और सघनता से चलाया जाएगा. जिससे दहशत के साए में जी रहे आसपास रहने वाले गांव के लोगों को बड़ी राहत दिलाई जा सके. यही नहीं आईआईटी केंपस और एनएसआई में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने और कहीं जाने के लिए कह दिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP By-Elections: कौन-कौन हैं मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत के दावेदार? मैनपुरी सीट पर इन नामों की है चर्चा