Kanpur News: कानपुर में पिछले 10 दिनों से घूम रहा था लकड़बग्घा, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा
UP News: यूपी के कानपुर में लकड़बग्घा को देखकर इलाके में शोर मच गया. शोर सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया.
![Kanpur News: कानपुर में पिछले 10 दिनों से घूम रहा था लकड़बग्घा, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा Kanpur News Maharajpur villagers catch hyena after brief chase Kanpur News: कानपुर में पिछले 10 दिनों से घूम रहा था लकड़बग्घा, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/5c03fa6ee597c65f38dc8eae8ee70c421658722930_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर के बाहरी इलाके महाराजपुर क्षेत्र के रेहनस गांव में एक लकड़बग्घा देखा गया, जिसे लोगों की मदद से वन अधिकारियों ने दबोच लिया. रविवार को झील के किनारे लकड़बग्घा देखकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर और भी ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे. लकड़बग्घे ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ देर पीछा करने के बाद जाल की मदद से उसे पकड़ लिया.
क्या है पूरा मामला?
सूचना मिलने पर सुनेला थाना चौकी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को जंगली जानवर के पकड़े जाने की सूचना दी. बाद में वन विभाग की एक टीम आई और जानवर की पहचान लकड़बग्घा के रूप में की और जानवर को अपने साथ ले गया. लकड़बग्घे को सबसे पहले इस इलाके में करीब 10 दिन पहले देखा गया था. तब से स्थानीय लोग जानवर की तलाश में थे और उन्होंने अपने मवेशियों और बच्चों को अपने घरों के अंदर रखना शुरू कर दिया था.
ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को पकड़ा
सूचना पर सुनेला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए, इसी के साथ वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि लकड़बग्घा इतना खतरनाक होता है कि कभी भी किसी पर भी हमला बोल सकता है. इसी के चलते हम सब लोगों ने इसे पकड़ने की योजना बनाई. लकड़बग्घा ने भागने की कोशिश की लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद जाल की मदद से उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:-
Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर हुई तोड़फोड़ और जलाई चादर, अब पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)