Kanpur News: कानपुर (Kanpur) के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्लोबल कैरियर एकेडमी (Global Career Academy) में अचानक लगी भीषण आग से अफ़रातफ़री मच गई. पुलिस और दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने सभी कोचिंग संस्थानों में अभियान चलाने की बात कही है. कानपुर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप की स्थिति देखने को मिली जब बैंक और सेना की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग में आग लग गई. 


कोचिंग संस्थान में कैसे लगी आग?
ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग का धुआं फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कोचिंग सेंटर तक पहुंचा और आग लगने की सूचना तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई.जिस वक्त आग लगी उस वक्त कोचिंग संस्थान में 30 के करीब छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे. आग लगने की सूचना के बाद कुछ छात्र और टीचर जल्दी ही बिल्डिंग से उतर कर नीचे आ गए लेकिन इस बीच करीब 15 से ज्यादा छात्र और एक टीचर धुंए के चलते बिल्डिंग से नीचे तक नहीं आ पाए. छात्रों के बिल्डिंग में फंसे होने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल आग बुझाने मौके पर पहुंची.


यह भी पढ़ें:- UP News: जातिगत जनगणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- हर दस साल में होनी चाहिए, लेकिन...


कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
छात्र-छात्राओं की माने तो पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर जल्द से जल्द नीचे उतार लिया जिसके चलते उन्हें किसी भी तरीके की हानि नहीं हुई लेकिन धुएं को एक बार को देखकर सभी छात्र छात्राएं काफी डर गए थे.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर राहत की सांस ली. हर में नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई बिल्डिंग और बिना फायर एनओसी के चल रहे ऐसे संस्थानों पर सवाल उठते आए हैं और अब कानपुर पुलिस ने तय किया है कि ऐसे कोचिंग संस्थानों का सर्वे कराया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए मां दुर्गा से मांगी मन्नत, बोले- 'जो लोग सत्ता में हैं वो...'