Kanpur News: कानपुर (Kanpur) की महापौर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) ने इन दिनों मंदिरों को लेकर मुहिम छेड़ दी है. सूचना मिलने पर महापौर रोजाना जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े प्राचीन मंदिरों को देखने पहुंच रही हैं और अब तक उन्होंने तकरीबन 124 मंदिरों का ब्यौरा अधिकारियों से तलब किया है. 


महापौर प्रमिला पांडे सोमवार को बाबू पुरवा इलाके में एक मंदिर में मूर्तियों को हटाए जाने और भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना पर वहां पहुंची. साथ ही मंदिर के हालात देखकर इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों पर जमकर बरसीं. 


3 दिन पहले निर्माण कार्य रुकवाया था


एक अवैध निर्माण को लेकर 3 दिन पहले महापौर ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य रुकवाया था. मेयर ने पुलिस अफसरों को निर्माण कार्य न होने देने के निर्देश दिए थे लेकिन केडीए और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा. अब क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दी है और सौ साल पुराने मन्दिर और धर्मशाला को अवैध रूप से तोड़कर अपार्टमेंट बनाने का आरोप लगा है.


Auraiya News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने PM केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दो बच्चों को लिया गोद, खर्च उठाने का लिया जिम्मा


स्थानीय लोगों पर बरसी महापौर


इसी के साथ बीते दिन महापौर प्रमिला पांडे ने मंदिरों के लिए छेड़े गए अभियान के तहत शहर के मुस्लिम इलाकों में पैदल भ्रमण किया. वो बेकनगंज, कंघी मोहाल, बजरिया इलाकों में मंदिरों की दुर्दशा देखकर नाराज हो गईं. मुस्लिम क्षेत्रों में मौजूद मंदिरों की जर्जर स्थिति, कई मंदिरों में हो चुके कब्जा और कई के हाल बहुत बदतर देखकर स्थानीय लोगों पर ही फुट पड़ी.


हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कई थानों का फोर्स उनके साथ रही. महापौर प्रमिला पांडे के तेवर काफी सख्त हैं और उनका कहना है कि एक हफ्ते में इन मंदिरों की स्थिति को सुधारा जाएगा.


Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये