Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में आज भी नहीं हो सका फैसला, MP MLA कोर्ट ने दी नई तारीख
UP News: आगजनी के मामले में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने आज भी फैसला नहीं सुनाया है. अदालत इसके लिए 29 अप्रैल की तारीख दी है.
![Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में आज भी नहीं हो सका फैसला, MP MLA कोर्ट ने दी नई तारीख Kanpur news mp mla Court has not given its verdict in MLA Irfan Solanki case ann Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में आज भी नहीं हो सका फैसला, MP MLA कोर्ट ने दी नई तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/cd0267d0020abb7ea2821182246c1d681714131032591898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी मामले में लगातार फैसला टलता जा रहा है. पिछली कई तारीखों से होने वाले फैसले में कुछ न कुछ कारणों से फैसला टल रहा हे. इस मामले में एक बार फिर एमपी एमएलए कोर्ट ने नई तारीख दी है.
दरअसल कानपुर के सीसामऊ से विधायक हाजी इरफान सोलंकी के ऊपर लगे आगजनी के मुकदमे मे शुक्रवार 26 अप्रैल को फैसला सुनाया जाना था लेकिन कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में इरफान को तलब नही किया गया. कोर्ट ने वीसी के माध्यम से ही इरफान को महाराजगंज जेल से जोड़ लिए गया और तारीख का बहस की गई. हर बार की तरह इस बार भी नतीजा शिफर ही रहा न फैसला सुनाया गया न कोई पुख्ता वजह सामने आई बस सिर्फ अगली तारीख ही मिली है.
29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
इरफान के वकील और शासकीय अधिवक्ता ने बताया था कि फैसला अभी पूरी तरह से तैयार नही किया जा सका है जिसके चलते फैसला नही हो पाया है. लंबे समय से चल रहे इस मामले में कोई तथ्य साफ न होना ये वजह सबके लिए कई सवाल खड़े कर रही है हालाकि इरफान के मामले में आज न्यायालय ने फिर से एक नई तारीख दी है. अब अगली 29 अप्रैल को इस मामले में फैसला सुनाने की बात कही है.
वहीं इस मामले में इरफान के भाई रिजवान के साथ अन्य 4 आरोपियों भी शामिल है. वहीं इरफान कें वकील शिवाकांत ने बताया की न्यायालय कुछ कारणों के चलते फैसला नही सुना पाया है. इसके साथ ही चुनाव को भी इस फैसले के टलने के पीछे की वजह बताया जा रहा है. इरफान के कानपुर आने पर भारी पुलिस बल की आवश्यकता भी होती है. चुनाव में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अलग अलग शहरों में लगा दी है. पुलिस बल न होना अभी एक वजह बन रहा है. अब इरफान सोलंकी 29 अप्रैल को कानपुर कोर्ट में तलब किए जायेंगे. इस आगजनी के मामले में कोई फैसला आ सकता है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शाहजहांपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन खारिज, अब सपा ने इसे बनाया प्रत्याशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)