लखनऊ: यूपी में वायरल फीवर और उल्टी-दस्त का प्रकोप नहीं थम रहा है. वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसको लेकर सीएम योगी ने कई अहम कदम उठाए हैं. बावजूद इसके इनका प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसा ही हाल यूपी के जनपद कानपुर देहात का है जहां संक्रामक बीमारियों का प्रकोप कम होने के बजाए और तेज होता जा रहा है.


कानपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनपद कानपुर देहात में अब तक 1 मलेरिया और 3 डेंगू के कन्फर्म मरीज मिले हैं साथ ही जनपद में 536 बुखार से पीड़ित मरीज मिले. जिनमें से 375 लोगों की स्लाइड बनाई गई है जिसके चलते भारी संख्या मरीज में अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल के ओडीपी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक में भीड़ देखने को मिल रही है. यहीं नहीं सभी सरकारी अस्पतालों में भी तेजी से वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीज पहुंच रहे हैं. जहां सुबह से लेकर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग लम्बी लाइनों में लग कर या तो स्वयं को दिखा रहे है या फिर अपने बीमार परिजनों को.


बीमारियों के फैलाव पर निगाह रखना शुरू


डॉक्टर ए के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि डॉक्टर मरीजों और उनके तीमारदारों को बचाव और नियमित उपचार के विषय में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक कई टीमों का गठन कर गांवों और बीमारियों के फैलाव पर निगाह रखना शुरू कर दिया है. यहीं नहीं जिले के जिलाधिकारी स्वयं इसकी निगरानी और समीक्षा प्रतिदिन कर रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, इन बीमारियों की चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे है लेकिन इनका सबसे ज्यादा प्रकोप मासूमों में दिखने को मिल रहा है. यहीं नहीं गम्भीर मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से जनपद में 536 बुखार के मरीज मिले हैं. जिनमें से गम्भीर रूप से बुखार से पीड़ित 375 मरीजों की स्लाइड बनाई गई जिनमें से 1 मलेरिया और 27 डेंगू से पीड़ित मरीज मिले. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी का एन्टीजन टेस्ट कराया गया जिनमें से 3 डेंगू के कन्फर्म केस मिले हैं.


इसी के चलते जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक मरीज और तीमारदारों की भीड़ दिख रही है. यहीं नहीं गम्भीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रहीं है. करीब 100 से अधिक मरीज जिला अस्पताल के ओपीडी में आ रहे हैं. साथ ही प्रतिदिन सभी सरकारी अस्पतालों में भी भारी संख्या में वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीज पहुचं रहे हैं जिनका वहां उपचार किया जा रहा है.


ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन


यही नहीं करीब 30 के नजदीक गम्भीर मरीज पहुंच रहे हैं और उनका प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रिफर किया जा रहा है. वहीं, जिनकी हालत गम्भीर दिख रही है उनको जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. यहीं नहीं सभी सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की सुबह से भीड़ देखने को मिल रही है. सभी सुबह से लंबी लाईनों में लगकर या तो स्वयं को दिखा रहे हैं या तो अपने परिवार के बीमार लोगों को दिखा रहे हैं. कही दवा को लेकर जद्दोजहद है तो कहीं डॉक्टर को दिखाने की. कही बीमार मासूमों को गोद में लिए लोगों की भीड़ है तो कहीं बड़े लोग बीमार होकर लगाई में लगे हैं.


वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी भारी संख्या में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पतालों में भर्ती भी किया जा रहा है. जहां मरीजों का बेहतर इलाज करने की कवायद की जा रही है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिजनों के चेहरों पर साफ तौर से चिंता देखी जा सकती है. वे सभी अपने मरीज परिजनों के जल्द सही होने की कामना भी कर रहे है. साथ ही डॉक्टरों पर विश्वास भी जता रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


Afghanistan Crisis: तालिबान को मध्य एशियाई देशों के सुरक्षा संगठन CSTO का संदेश, सरहदों पर हालात बिगड़े तो देंगे सैन्य जवाब


West Bengal News: बीजेपी MP अर्जुन सिंह को मिली Z कैटगरी की सुरक्षा, हाल में दो बार घर के बाहर हुआ है बम विस्फोट