Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने एक गाय पर हमला कर दिया.यह घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सरसैया घाट की है.काफी मशक्कत के बाद भी जब पिटबुल ने गाय को नहीं छोड़ा तो उसके मालिक ने उस पर रॉड से हमला किया. इसके बाद उसने गाय को छोड़ा. घायल गाय को इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया.वहीं नगर निगम ने कुत्ते के मालिक को लाइसेंस, टीकाकरण और अन्य जरूरी कागजात के साथ तलब किया.


कहां और कब हुई घटना


कानपुर के सरसैया घाट में अपने मालिक सुमित मिश्र के साथ टहलने निकले एक पिटबुल डॉग ने अचानक ही एक गाय पर हमला कर दिया. गाय कुछ खाने के लिए जमीन पर झुकी थी. इस दौरान उसके जबड़े को पिटबुल ने अपने दांतों से दवोच लिया.अचानक हुए हमले से घबराई गाय ने पहले तो खुद ही कुत्ते से मुक्त होने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. वह वहां से भागी भी लेकिन कुत्ते ने उसे नहीं छोड़ा.






पिटबुल के मालिक ने भी गाय के जबड़े को पिटबुल डॉग से छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन उसने नहीं छोड़ा. इस पर उन्होंने अपने कुत्ते की पिटाई शुरू कर दी. काफी पिटाई के बाद भी जब पिटबुल ने गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा तो आसपास के लोग वहां पहुंचे. इस दौरान एक युवक ने लोहे की रॉड से पिटबुल डॉग को पीटा, लेकिन उनसे गाय के जबड़े को नहीं छोड़ा. यह देखकर उसके मालिक ने उसी रॉड से उसकी पिटाई की.इसके बाद इस खूंखार कुत्ते ने गाय के जबड़े को छोड़ा.कुत्ते के चुंगल से आजाद हुई गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया.


हमले की वीडियो हुआ वायरल


गाय पर पिटबुल डॉग के हमले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. कानपुर नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके निरंजन ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एक कुत्ते ने एक गाय पर हमला किया था.हमने कुत्ते के मालिक से बात. उन्होंने हमें बताया कि ऐसी घटना उसने पहले कभी नहीं की.कुत्ते का मालिक आगे की कार्रवाई के लिए सभी कागजात के साथ नगर निगम पहुंचे. निगम ने उनके हमला करने वाले कुत्ते के अलावा सुमित मिश्र के एक और कुत्ते को जब्त कर लिया है.


इससे पहले गाजियाबाद में एक पिटबुल डॉग ने पार्क में खेल रहे 10 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया था. इसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके चेहरे पर 100 से अधिक टांके लगाए गए थे.


ये भी पढ़ें


UP News: यूपी में बारिश का कहर, दीवार गिरने की घटनाओं में 16 लोगों की मौत, इस जिले में हुईं सबसे अधिक मौतें


Azam Khan News: जौहर यूनिवर्सिटी में हर दिन खुल रहे नए राज, जमीन से निकली मशीन, दीवार में मिली किताब, अब....