Kanpur News: पुलिस का इरफान सोलंकी पर कसता जा रहा शिकंजा, करीबी बिल्डर को किया गिरफ्तार, अब इनकी तलाश
Kanpur Police: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि लगातार इरफान से जुड़े मामले में जो लोग वांछित हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और एनबीडब्ल्यू भी लेने का प्रयास जारी है.
![Kanpur News: पुलिस का इरफान सोलंकी पर कसता जा रहा शिकंजा, करीबी बिल्डर को किया गिरफ्तार, अब इनकी तलाश Kanpur News Police Arrest SP Leader Irfan Solanki friend and Builder Haji Ajjan ANN Kanpur News: पुलिस का इरफान सोलंकी पर कसता जा रहा शिकंजा, करीबी बिल्डर को किया गिरफ्तार, अब इनकी तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/f10ca75e3a058306036f15fbb9ac5eec1674470377223448_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर पुलिस (Kanpur) का शिकंजा सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कसता जा रहा है. पुलिस ने इरफान के एक करीबी बिल्डर पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि एजाज उर्फ अज्जन पिछले कुछ सालों से इरफान के साथ जुड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की कोशिश अज्जन से अपराध द्वारा अर्जित संपत्तियों की डिटेल जुटाने की होगी. जिसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) पर गैंगस्टर लगाया गया है और वह जेल में है, लेकिन पुलिस लगातार गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. पुलिस ने फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले हाजी अज्जन को तिलक नगर (Tilak Nagar) से गिरफ्तार किया है. अज्जन कानपुर (Kanpur) में कंस्ट्रक्शन का बड़ा काम करता है. साथ ही जमीन कब्जानें को लेकर और इरफान सोलंकी से सांठगांठ का आरोप भी उन पर है.
हाजी अज्जन पर दर्ज हैं 5 मुकदमे
पुलिस की मानें तो हाजी अज्जन (Haji Ajjan) पर फतेहपुर कोतवाली में 5 मुकदमे भी दर्ज है और हाजी अज्जन जनपद फतेहपुर में भूमाफिया और जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर कई मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी इरफान सोलंकी से हाजी अज्जन का नाम जुड़ चुका है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी (Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि लगातार इरफान से जुड़े मामले में जो लोग वांछित हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और एनबीडब्ल्यू (NBW) भी लेने का प्रयास जारी है. इरफान की अवैध संपत्तियों को लेकर भी संबंधित थानों में जांच के लिए निर्देशित किया गया है और जल्द ही कार्रवाई कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)