Kanpur News: फर्जी मेल ID से हुई थी शिक्षकों की नियुक्ति, कानपुर पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
UP News: कानपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी दिलाने वाले गिरोह के दो सदस्य पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला 27 अप्रैल 2024 को सामने आया था.
Kanpur News: जहां एक तरफ सरकारी नौकरी की मारामारी में नौकरी पाना भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसी बात है. वहीं जालसाजी से नौकरी पाने के मामले ने शिक्षा विभाग की नींद उड़ा दी थी,फर्जी मेल आईडी से शिक्षकों के चयन का एक अनोखा मामला सामने आया था. जिसमे चयन आयोग का एक लेटर फर्जी मेल आईडी से जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर को भेजा गया. लेटर में उक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हे शहर के दो विद्यालयों में ज्वाइन करा दिया गया था. ये मामला 27 अप्रैल 2024 को सामने आया था. अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साधी थी. अब इस मामले में कानपुर पुलिस ने इस फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले गिरोह के दो सदस्य पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल एडी माध्यमिक में मेल आईडी की हूबहू मेल आईडी बनाकर शिक्षा विभाग में बड़ा खेल हुआ. एडी में मेल आईडी में सिर्फ 06 अलग से जोडा कर बाकी सब एक जैसा है जिसे अधिकारी समझ नहीं पाए और फस गए थे. मामला 2023 के अक्टूबर महीने का था. 20 अक्टूबर को एक पत्र को फर्जी मेल आईडी से आगे बढ़ाया गया. ये लेटर कानपुर शिक्षा विभाग पहुंच गया. जिसमे दो शिक्षकों को चयन पत्र देकर उन्हें ज्वाइन करने के निर्देश दिया गए थे.
पुलिस ने पांच लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया
हालांकि ऊपर से आए इस लेटर की सत्यता जांचना किसी ने जरूरी नहीं समझा और शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज और मदन मोहन अग्रवाल बालिका इंटर कॉलेज में दोनो शिक्षकों को अलग लगा नियुक्त कर दिया. ये शिक्षक अक्टूबर से लेकर अभी तक 4 माह की सैलरी भी ले चुके थे तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि की जिन शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराई गई है वो वैधानिक नहीं हैं. वहीं जिस मेल आईडी से जो पत्र भेजा गया था उसमे 9 शिक्षकों के नाम शामिल है.अभी दो शिक्षकों की ही नियुक्ति हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग अभी तक 5 लोगों को पुलिस के द्वारा जेल का रास्ता दिखा चुका है.
वहीं डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम बताया कि कानपुर के कर्नलगंज थाना में दर्ज कराई गई. 29 अप्रैल 2024 की एफआईआर में हरेंद्र पांडे और प्रकाश पांडे जोकि पिता पुत्र है. इस प्रकरण में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई थी. पुलिस ने इन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके अकाउंट डिटेल से नियुक्ति से संबंधित पैसे के लेनदेन की पुष्टि हुई है. पुलिस अभी तक 5 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है. ये दो अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में हैं.