Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में पुलिसकर्मियों पर निगाह रखने के लिए कई टीमें काम करेंगी जो ब्लैक मेलिंग करने वाले वर्दी धारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. अनुशासनहीन और रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों की वजह से कानपुर पुलिस की पिछले सालों में हुई बदनामी को रोकने के लिए यह बड़ी पहल की जा रही है. बदनामी का दाग झेल रही पुलिस इस सेल पर काम कर रही है और पुलिसकर्मियों के अलावा उन लोगों की भी शिकायत हो सकेगी जो किसी न किसी तरीके से आम नागरिकों से वसूली करते हैं.


कानपुर पुलिस में पिछले साल पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध वसूली की कई शिकायतें आई. इसके अलावा यह भी सामने आया है कि कुछ माफिया भी पुलिस के साथ मिलकर लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर उनसे वसूली करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस सेल का गठन किया गया है. इस सेल में आम नागरिक पुलिसकर्मियों और ऐसे माफियाओं की शिकायत कर सकेंगे. पिछले कुछ महीनों में पुलिसकर्मियों के कारनामों पर अगर नजर डाली जाए तो वह इस तरह है.


पिछले कुछ महीनों में लिया गया एक्शन 
सबसे पहले सिपाही मुकेश श्रीवास्तव और अमित कुमार ने 25 हजार रुपए की वसूली के लिए परचून के दुकानदार का अपहरण किया. इनमें से एक सिपाही गिरफ्तार हो चुका है जबकि पुलिस कमीश्नर ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है. क्राइम ब्रांच में दागी पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की कई शिकायतें मिली, कई के माफियाओं से संबंध भी मिले. इसके बाद कमिश्नर ने दर्जनभर पुलिस कर्मियों को क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर कर दिया.


पनकी की सब इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी देवी ने हनीट्रैप में फंसा कर वसूली की. इस मामले में सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. चकेरी के कई पुलिसकर्मियों के एटीएम हैकरों से करीबी संबंध में हेड कांस्टेबल अमित चौधरी पर एटीएम हैकिंग के मामले में केस दर्ज किया गया था.


इन सब मामलों के संज्ञान में आने के बाद पिछले काफी वक्त से पुलिस के आला अधिकारी इस तरह के एक अलग सेल के गठन पर मंथन कर रहे थे, जिस पर बहुत तेजी से काम किया जा रहा है और आने वाले दिनों में आपराधिक प्रवृत्ति के वर्दी धारियों को दंडित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी.


जेसीपी कानपुर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कमिश्नर का निर्देश है कि अंदर और बाहर दोनों तरफ संपूर्ण सफाई की जाए, तो ये कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, ये पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने तय किया है कि 2022 और 2021 की तुलना में ज्यादा बेहतर और ज्यादा जनोनमुखिक कार्य करने हैं, जिससे की हम और ज्यादा जनता के करीब पहुंच सकें. हमने एक लिस्ट बनाई है और एक कॉल सेंटर भी ओपन करने जा रहे हैं. हम बहुत जल्द ही पुलिस आयुक्त के द्वारा एक कॉल सेंटर ओपन कराएंगे जिसमें जनता भी डायरेक्ट अपनी बात को बता पाएगी.


यह भी पढ़ें:-


In Pics: 'मौत के मुंह में लोग', खौफ का साया, अनहोनी का डर, तस्वीरों में देखें जोशीमठ के 561 घरों में आई दरारें