Kanpur News: कानपुर की सड़कों पर मिलने वाले शवों ने पुलिस को हैरान कर दिया है. इतने शवों से शहर का माहौल भी बदल गया है. शवों के मिलने की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन अब इन शवों को लेकर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं. शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मिल रहे लावारिस शवों ने पुलिस को एक नए काम में उलझा दिया है.अब पुलिस सिर्फ इन बड़ी संख्या में मिले शवों की शिनाख्त में लग गई है. हालांकि अभी तक 18 शवों कि पहचान नही हो सकी है.


कानपुर शहर में मिल रही लावारिस लाशों ने पुलिस का सिर दर्द बढ़ा दिया है.शवों की शिनाख्त में मुश्किल हो रही है. शवों के मिलने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेजा गया है. शवों को बढ़ती संख्या पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के लिए भी मुसीबत बनी है. लावारिस शवों को 72 घंटों तक यहां रखने का प्रावधान है जिससे उनकी शिनाख्त कर उनके परिजनों को सौंप दिया जाए. अब समस्या ये है कि यहां शवों को गर्मी में सड़ने से बचाने के लिए कुछ इंतजाम खास नही है जो फ्रीजर यहां है उसमे सिर्फ 4 शवों को की रखा जा सकता है.भीषण गर्मी का सितम इन शवों को खराब कर रहा है जिसकी वजह से पूरा पोस्टमार्टम हाउस दुर्गन्ध से भरा है.


क्या बोली पुलिस
हालाकि जिस जिस तारीख को पुलिस को जिस जिस थाना क्षेत्र में लावारिस शव मिले हैं पुलिस के अधिकारियों ने अलग अलग क्षेत्र में मीडिया के सामने इनकी जानकारी दी थी. वहीं डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने भी कॉल पर इस बात को स्वीकार किया कि लावारिस लाशें बड़ी संख्या में मिली है लेकिन इनके आंकड़े अभी साफ कर पाना अभी मुश्किल है. इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों से जानकारी जी जाएगी तभी ये आंकड़े साफ हो सकेंगे. ये आंकड़े जो हमने बताए हैं ये सभी पुलिस की जानकारी में हैं और इन शवों पर पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी भी दी थी लेकिन अभी भी कई ऐसी मौत और लावारिस शव हैं जिनकी जानकारी साफ होना बाकी है.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: नाबालिग से किया जा रहा जानवरों का शव से मांस और चमड़ी, पुलिस के बाद सामने आए 57 बच्चे