Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भौंती ब्रांच से 1 किलो 812 ग्राम सोना चोरी के मामले में पुलिस के हाथ 10 दिन बाद भी खाली है. हालांकि इस मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस ने हाईवे स्थित मोबाइल टावर से डेटा डंप कराया तो उसमें 50 लाख मोबाइल नंबर मिले हैं. 4 दिनों के फिल्टरेशन के बाद इनमें से 45 नंबर मिले हैं. साथ ही पुलिस एक लोकल गैंग पर भी काम कर रही है, जिसमें शहर के दक्षिण क्षेत्र के अलावा दूसरे शहर में बैंक में चोरियों को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी कंक्रीट बताने के लिए तैयार नहीं है.


पुलिस सूत्रों की माने तो इस गैंग का एक शातिर बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है. पुलिस अब उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस ने अबतक करीब 500 लोगों से पूछताछ की है. 


पुलिस नहीं कर पाई खुलासा
पुलिस कई दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. हालांकि कई बार ऐसा लगा कि मामला खुलने जा रहा है लेकिन पुलिस के हाथ अबतक असल चोरों तक नहीं पहुंचे हैं. अब हाईवे पर लगे मोबाइल टावरों का डेटा इकट्ठा करके फिल्टरेशन कराया जा रहा है. 


इन नंबरों की पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि कानपुर के गोविंद नगर में बैंक में चोरी करने के मामले में आरोपित शातिर भानु गिरोह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए हैं. इस बीच अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कानपुर पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 


बीती 23 दिसंबर को सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सुरंग बनाकर चोरों ने 1.812 किलो सोना चोरी कर लिया था. DVR की रिकॉर्डिंग में भी कुछ नहीं मिला जिसके बाद से पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं लेकिन पुलिस के हाथ चोरों तक कब पहुंचेंगे ये देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत, 3 नए केस मिलने से बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता