Kanpu News: डिजिटलाइजेशन के दौर में जहां जेब में पैसों को रखना लोग कम पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब उसी डिजिटलाइजेश को जालसाजी का फंडा बनाकर करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं. कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो डिजिटल कैरेंसी में इन्वेस्टर्स को फंसाकर उनसे करोड़ों रुपए के ऊपर की रकमें उड़ा चुके हैं. ये जालसाजी क्रिप्टो कैरेंसी के नाम पर की जा रही थी. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में आए पांचों बदमाश इतने शातिर हैं कि ये अब तक 500 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं. दरअसल मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम के जरिए क्रिप्टो कैरेंसी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फसाकर उन्हें चेन बनाने की स्कीम कॉल सेंटर के माध्यम से समझकर फंसा रहा था. ये गैंग कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में एक कॉल सेंटर भी संचालित कर रखे हुए थे जिसमे हायर किए गए कई लड़के लड़कियां काम करती थी.
ऐसे फंसाते थे अपने जाल में
कॉल सेंटर में काम कर रही लड़कियों को इस स्कीम के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था, वो सिर्फ नौकरी कर रहीं थीं. उनकी आड़ में ये गैंग 17 अलग-अलग स्कीम लोगों को टेली कॉलिंग के जरिए समझाते और उन्हें इसके फायदे बताते थे. एक शख्स अगर किसी एक प्लान में जिसमे वो कस्टमर को क्रिप्टो करेंसी खरीदने और उसमे इन्वेस्ट करने की सलाह देते थे और अपने नीचे इन अन्य आदमी जो जोड़ने पर यू ही इसका कई गुना पैसा मुनाफ एक तौर पर मिलता है. यही स्कीम में इस गैंग ने 500 लोगों को अपने जाल में फसाया और फिर करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर दिया.
इस मामले में डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक शख्स की शिकायत पर ये गैंग पुलिस की गिरफ्त में आया है. इस गैंग के 5 सदस्य जिसमे दो महिलाएं और तीन पुरुष है जो पढ़े-लिखे होने के साथ मल्टीनेशनल कंपनी में भी कार्यरत रह चुके हैं. अब अपना गैंग बनाकर क्रिप्टो कैरेंसी के जाल में लोगों को फसा रहे थे. हालाकि इनके द्वारा फसाए गए लोगों से इस गैंग ने करोड़ों रुपए उड़ा लिया हैं.
ये भी पढ़ें: Exit Polls 2024 पर गदगद हुए कांग्रेस के पूर्व नेता, पीएम मोदी का नाम लिख कर किया बड़ा दावा