Molestation In Train: कानपुर में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ट्रेन में सवार एक रेलकर्मी ने एसी कोच में यात्रा कर रहे एक परिवार की 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. जिस पर परिजनों ने ट्रेन के अंदर जमकर हंगामा किया. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने छेड़छाड़ करने वाले रेलकर्मी की जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंते ही GRP ने आरोपी रेलकर्मी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान रेलकर्मी की मौत हो गई.
दरअसल लखनऊ से कानपुर आ रही हमसफर एक्सप्रेस में 11 साल की एक बच्ची अपने परिजनों के साथ सफर कर रही थी. तभी ट्रेन में सवार एक रेलकर्मी प्रशांत कुमार ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. आरोप है कि ट्रेन में सवार रेलकर्मी प्रशांत कुमार जनरल टिकट लेकर एसी कोच में सफर कर रहा था. इस दौरान एक कोच में मौजूद एक परिवार की 11 साल की नाबालिग बच्ची से उसने अश्लील हरकत की. जिससे परिजनों का गुस्सा फूटा और ट्रेन के अंदर हंगामा करने लगे. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी की जमकर धुनाई कर दी.
पिटाई से आरोपी युवक की मौत
ट्रेन जैसे कानपुर सेंट्रल पहुंची तो जीआरपी ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को मुजफ्फरपुर बिहार से रहने वाले प्रशांत कुमार ने नई दिल्ली जाने के लिए हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए जनरल टिकट लिया था. दरअसल प्रशांत कुमार मृतक आश्रित के तौर पर भारतीय रेल में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी कर रहा था. अपने किसी निजी काम से ट्रेन में सवार हुआ था. बुधवार रात को जैसे ही ट्रेन लगभग 11:30 बजे चलना शुरू हुई तो आरोपी रेल कर्मी ने एसी कोच में सवार नाबालिग बच्ची को पहले बहला फुसलाकर कर अपनी सीट पर बैठा लिया और जिस वक्त नाबालिग बच्ची की मां टॉयलेट गई तो आरोपी युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी.
इसके बाद परिजनों ने युवक की इस हरकत का विरोध कर दिया और तमाम यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी. सुबह 4:30 बजे जैसे ही ट्रेन कानपुर के सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची. परिजनों ने जीआरपी को सूचित कर आरोपी युवक की सारी हरकत बता दी और जीआरपी ने युवक को अपने गिरफ्त में लेकर थाने ले आई जहां युवक की हालत खराब होते देख पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में युवक की मौत हो गई.
GRP प्रभारी ने क्या कहा?
कानपुर सेंट्रल पर तैनात जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी प्रशांत के चाचा आरसी सिंह गुरुवार सुबह कानपुर आए थे. इसके बाद अस्पताल में युवक की हुई मौत की जानकारी ली. जीआरपी अधिकारी की माने तो ट्रेन में सफर कर रहे परिवार ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की जानकारी जीआरपी को दी थी, जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. छेड़छाड़ के विरोध में आरोपी प्रशांत कुमार की रैल यात्रियों ने ट्रेन में ही पिटाई कर दी थी. पीड़ित की तहरीर पर पॉक्सो को एक्ट में आरोपी प्रशांत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था लेकिन आरोपी की मौत के बाद यह पूरा मामला और भी ज्यादा गर्म हो गया. घटना लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से शुरू हुई थी इसके बाद इस पूरे मामले की जांच लखनऊ ट्रांसफर कर दी गई.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Police encounter: चेन स्नैचिंग और लूट के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी