Kanpur News: कानपुर के चकेरी श्याम नगर में पिछले दिनों धर्मांतरण मामले में हुई दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद हैरान करने वाला बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक शहर में कोरिया का रहने वाला आरोपी धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहा था. आरोपी ने पिछले ढाई सालों में सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराया है. उसके निशाने पर ज्यादातर वो लोग रहते थे जो घनी आबादी, मलिन बस्तियों में रहते थे और बेहद गरीब थे. इन लोगों को बाकायदा क्लास देकर ब्रेन वॉश किया जाता था और धर्मांतरण कराया जाता था. 


दरअसल चार मार्च को पुलिस ने कानपुर में बड़े पैमाने पर किए जा रहे धर्मांतरण के सिंडिकेट का खुलासा किया था. जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपियों अभिजीत और रजत जिप्सम को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेज दिया था. इस मामले की जांच में पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं, जिसमें धर्मांतरण करने वाले गवाह समेत कई तरह का दस्तावेज शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी रजत किराये के कमरे में रहकर धर्मांतरण की क्लास चलाता था. 


धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा


पुलिस को आरोपी के पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ था जो कोरियाई भाषा में था, इस लैपटॉप में मौजूद दस्तावेजों को बरामद करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. इस मामले की जांच के दौरान रजत के पास से कई धार्मिक किताबें और पर्चे बरामद हुए हैं जिनमें धर्मांतरण की प्रक्रिया लिखी हुई है. आरोपी रजत की क्लास में जो लोग आते थे, उनकी अटेंडेंस भी लगाई जाती थी, जिसके एक रजिस्टर भी पुलिस के हाथ लगा है. उसका गैंग गरीब, मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था. 


पुलिस के मुताबिक आरोपी रजत ढाई साल से कानपुर में रहकर धर्मांतरण के खेल में लगा था. वो अब तक सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण करा चुका है. पुलिस को जानकारी मिली है कि जीवन, शिवांश, शीतल और राणा भी उसके इस खेल में फंस गए थे और जल्द ही धर्मांतरण करने वाले थे. पुलिस अब इन सभी को सरकारी गवाह बनाकर आरोपियों को सजा दिलाने का काम करेगी. 


रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ


पुलिस अब जल्द ही इस मामले में जेल में बंद रजत जिप्सम और अभिजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस के मुताबिक सोमवार को कोर्ट से दोनों आरोपियों की रिमांड मिल सकती है, जिसके बाद इस मामले में उनसे गहन पूछताछ की जाएगी, जिससे इस मामले में और भी कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं धर्मांतरण के पूरे खेल का खुलासा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी का अनोखा रिकॉर्ड, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, मायावती समेत तमाम दिग्गज छूटे पीछे