Kanpur News: देश और प्रदेश के कई अलग अलग अदालतों में सुरक्षा के बंदोबस्त स्पेशल फोर्स के हाथों में दे दी गई है. कानपुर में 150 यूपी एसएसएफ के जवानों की एक बटालियन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. स्पेशल फोर्स की ये टुकड़ी कानपुर कोर्ट पहुंची. जिसमें 100 जवान शामिल हैं. इनमें 20 महिला और 80 पुरुष जवान शामिल हैं. इसके अलावा 50 अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.


अलग रंग ,अलग ढंग में दिखाई दे रहे स्पेशल फोर्स के जवानों देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यायालय की सुरक्षा अब किस तरह और कितनी मुस्तैदी से होगी. न्यायालय की सुरक्षा को लेकर कई बैठके हो चुकी हैं. इस स्पेशल फोर्स के अधिकारी राम सुरेश नेबताया कि कोर्ट की सुरक्षा के चलते वो और उनकी टीम को कानपुर भेजा गया है.


इस टुकड़ी में 150 जवानों की तैनाती रहेगी. वहीं अधिकारी की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने अपने इन जवानों को खास तरह की ट्रेनिंग दी है. इसके साथ ही व्यवहार कुशलता की भी इन्हे अच्छी समझ है. आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में हमारी फोर्स की तैनाती है. वहां से हमे उनकी सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैदी के अच्छे फीडबैक मिले हैं.


SSF जवानों की तैनाती पर क्या बोलें एडिशनल एसपी? 
वहीं एडिशनल एसपी हरिश्चंद्र ने इस स्पेशल फोर्स का स्वागत किया और कानपुर के कोर्ट परिसर में उन्हें ले जाकर उसके सभी प्रमुख प्वाइंट और स्थानों से रूबरू कराया .उनका कहना है कि इस स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. उनकी सुरक्षा के जो भी फीडबैक आ रहे थे वो बहुत अच्छे हैं. एसएसएफ जवानों की मुस्तैदी से कोर्ट परिसर में होने वाली चूक और हादसे या घटनाओं पर रोक लगेगी.


साथ ही अधिवक्ता, मजिस्ट्रेट और वादी के साथ प्रतिवादी और कैदियों की भी सुरक्षा बनी रहेगी. यूपी एसएसएफ फोर्स प्रदेश के प्रमुख सरकारी औद्योगिक संस्थानों, संवेदन शील इमारतों के साथ धार्मिक भवनों की भी देखरेख और सुरक्षा की बागडोर संभालेगी. उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स  की जिम्मेदारी कुछ खास भवनों स्थलों की है.


ये भी पढ़ें: UP Crime: गोंडा में सपा नेता की हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी, पार्टी नेताओं ने कार्रवाई पर उठाए सवाल