Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. शहर में एक तेज रफ्तार बस और ईको कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वही करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली तो हर तरफ कोहराम मच गया.
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी मिलते ही जिले की जिलाधिकारी नेहा जैन और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर ट्वीट के माध्यम से दुख जताया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरी घटना कानपुर के मूसानगर थाना क्षेत्र के बीआरडी कालेज के पास की है. जहां जसौरा गांव के रहने वाले राजेन्द्र, प्रदीप और जगत अपने साथियों के साथ इको कार में सवार होकर चित्रकूट दर्शन करने को जा रहे थे. वे मूसानगर थाना क्षेत्र स्थित बीआरडी कॉलेज के पास ही पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने इको कार को जोरदार टक्कर मार दी.
Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये
हादसा इतना खतरनाक था कि कार बुरी तरह झुलस गई. वही कार में सवार सभी लोग कार में ही फंस गए और हर तरफ चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. साथ ही सड़क किनारे खड़ी एक मासूम भी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
पांच लोगों की मौत
वहीं हादसे में आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए और एक घायल की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों की संख्या पांच हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हादसे के दौरान एक बार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई. जब हादसे की सूचना के काफी देर बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके चलते पुलिस ने अपने ही वाहन में घायलों और मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराया गया.