Kanpur News: खाली जमीन पर एक- दो नहीं बल्कि मिले दर्जनों नरकंकाल, कानपुर से सामने आया हैरान करने वाला मामला
UP News: यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दामौदर नगर में एक खाली प्लॉट पर कई नरकंकाल मिलने से लोग दहशत में आ गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक खाली पड़े प्लॉट में नरकंकाल के मिलने से इलाके सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोग इस घटना से खौफजदा हैं.
दरअसल दामोदर नगर में खाली पड़े एक प्लॉट में नरकंकालों के मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. नरकंकाल के मिलने की सूचना इलाकाई लोगों ने पुलिस को दी. मामले की खबर लगते ही इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तो वहीं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर के बर्रा थाना के दामोदर नगर क्षेत्र में खाली पड़े एक प्लॉट में नरकंकालों के अवशेष पड़े होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. अचानक से किसी खाली प्लॉट में इस तरह से नरकंकलों के मिलने से सब सहमे हुए हैं जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस नरकंकालों की सूचना दी. घनी आबादी वाले इलाके में कई प्लॉट खाली पड़े है ऐसे में एक प्लॉट में नरकंकाल के अवशेष मिलने से माहौल दहशत का हो गया, आखिर अचानक से खाली प्लॉट में ये ढेर सारे नरकंकाल कहा से आ गए.
पुलिस टीम ने खाली प्लॉट में नरकंकाल को देख फोरेंसिक टीम को सूचना दी और इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई. वहीं मौके पर पहुंची एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया की क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर जांच की जा रही है और लोगों ने बताया है कि ये आज से पहले यहां पर कभी नही देखे गए. वही अधिकारी अंकिता शर्मा ने कहा की जांच की जा रही है और ये भी पता किया जा रहा है की इतने नरकंकाल अचानक से इस प्लॉट पर कैसे आ गए और ये नरकंकाल के अवशेष लगभग कितने पुराने है ये भी जांच का विषय है.
प्लॉट के मालिक का पता कर की जा रही जानकारी
दामोदरनगर के जिस खाली प्लॉट में नरकंकाल मैं ले है अब उस प्लॉट मालिक की भी तलाश की जा रही है, क्योंकि लंबे समय से खाली प्लॉट में अभी तक कोई मालिक सामने नहीं आया है. वही सवाल ये भी है कि आखिर अचानक से नरकंकाल प्लॉट पर कैसे आ गए, बिना खुदाई के जमीन के ऊपरी हिस्से में पड़े नरमुंड कई सवाल खड़े कर रहे हैं. क्या ये नरकंकाल किसी साजिश का इशारा कर रहे हैं या किसी हो चुकी पुरानी वारदात का ,कहीं ये जादू टोना या तांत्रिक गतिविधि का हिस्सा तो नही या फिर भू माफियाओं की नई तकनीक जिसमे डर के चलते जमीन कब्जा करने की नई तरकीब का प्रयोग किया जा रहा हो , फिलहाल ये सब जांच का विषय है लेकिन इतने नरकंकाल अचानक से सामने आने पर जहन में कई सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी की इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सामने धर्म संकट, सपा के एक फैसले से मुश्किल में पड़ी INDIA