Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इन 24 घंटों में कुल 95 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं अक्टूबर महीने की बात करें तो शहर में अब तक 217.6 मिमी बारिश हुई है. साथ ही और अधिक बारिश होने की संभावना है. बता दें कि यह बारिश पिछले 37 सालों में सबसे अधिक है. इससे पहले साल 1985 में अक्टूबर महीने  में 367.4 मिमी बारिश हुई थी जो कि असमान्य बारिश थी और इस साल भी यही पैटर्न सामने आ रहा है. 


अब तक 217 मिमी बारिश दर्ज
कानपुर में अक्टूबर महीने से अबतक 217 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी और अधिक बारिश होने वाली है.बता दें कि इससे पहले 2021 के अक्टूबर में 144.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी तो वहीं 2013 में शहर में 143.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. साल 1999 की बात करें तो शहर में 137 मिमी बारिश हुई थी. इन सालों को छोड़कर अक्टूबर महीने में कभी भी भारी बारिश नहीं हुई है. 


यह भी पढ़ें:- Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक


इस साल असामान्य बनी हुई है स्थिति
अक्टूबर ऐसा महीना है जिसमें दक्षिण-पश्चिमी मानसून आमतौर पर पीछे हट जाता है लेकिन इस साल अक्टूबर में स्थिति बदली हुई है. यही कारण है कि भारी बारिश का असर दिन और रात के तापमान पर भी पड़ रहा है. अगर सोमवार की बात करें तो सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से करीब 8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 20.8 डिग्री रह जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री कम था. इसी के साथ मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे.


यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मेला ग्राउंड में नम आंखें, जिंदाबाद के नारे, नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब